राणा सांगा जयंती आयोजन से जगह-जगह जाम, पुलिस व्यवस्था फेल

आगरा। आगरा की गढ़ी रामी में आयोजित राणा सांगा की जयंती पर आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन  ने शनिवार को शहर की यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से हिला कर रख दिया। शहर के मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति इतनी भयावह रही कि लोग घरों में कैद होकर रह गए। जो लोग आवश्यक कार्यों से निकले, उन्हें घंटों सड़कों पर फंसे रहना पड़ा।

Apr 12, 2025 - 23:22
 0
राणा सांगा जयंती आयोजन से जगह-जगह जाम, पुलिस व्यवस्था फेल
आगरा में शनिवार को जगह-जगह लगे भीषण जाम की कुछ तस्वीरें।

-आगरा में यातायात व्यवस्था चरमराई, हाईवे और एमजी रोड पर दिनभर लगा रहा लंबा जाम

पुलिस का डायवर्जन प्लान हुआ फेल

पुलिस ने पहले से डायवर्जन प्लान तैयार किया था, लेकिन कार्यक्रम की भीड़ के सामने सारी योजनाएं फेल हो गईं। सूरसदन से सेंट जॉन्स चौराहा  तक आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया। सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर भी बेरिकेडिंग कर रोक लगा दी गई, जिससे संजय प्लेस, मदिया कटरा, देहली गेट, सिविल लाइन और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक ठप हो गया।

हाईवे पर लगा लंबा जाम

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जब भीड़ अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हुई, तब हालात और भी बिगड़ गए। कुबेरपुर पर आक्रोशित युवाओं ने हाईवे जाम कर दिया, जिससे आगरा-कानपुर हाईवे और यमुना एक्सप्रेसवे  पर लंबा जाम लग गया। पुलिस अधिकारियों ने प्रयास कर रास्ता खुलवाया, लेकिन देर रात तक हालात सामान्य नहीं हो सके।

बसें भी फंसी, यात्री बेहाल

सम्मेलन में शामिल होने के लिए विभिन्न राज्यों से आई सैकड़ों बसें भी जाम में फंसी रहीं। जब तक सम्मेलन स्थल पूरी तरह से खाली नहीं हुआ, पुलिस और प्रशासन की सांसें अटकी रहीं।

लोग घरों में ही रहे कैद

सम्मेलन की सूचना के बाद से ही लोगों को जाम की आशंका थी। इसलिए बहुत से लोगों ने अपने कार्यक्रम स्थगित कर दिए और पूरे दिन घरों में ही कैद रहे। एमजी रोड की स्थिति सबसे खराब रही, जहां सुरक्षा घेरा देर रात तक बना रहा।

SP_Singh AURGURU Editor