मुकुट पूजन के साथ शुरू हुई रामलीला, एक माह चलेगी

आगरा। मुकुट पूजन के साथ आगरा की ऐतिहासिक रामलीला प्रारंभ हो चुकी है। मथुरा के राम कृपा लीला संस्थान के निदेशक नीरज चतुर्वेदी की मंडली इस बार रामलीला का मंचन करेगी।

Sep 19, 2024 - 13:17
 0  7
मुकुट पूजन के साथ शुरू हुई रामलीला, एक माह चलेगी

रामलीला महोत्सव 17 सितंबर को शुभारंभ हो चुका है और यह 16 अक्टूबर तक चलेगा। महोत्सव का शुभारंभ लाला चन्नोमल की बारादरी में श्री गणेश और मुकुट पूजन के साथ श्री राम चरित मानस के पूजन के साथ हुआ। इसके साथ श्री राम चरित मानस का पाठ और कीर्तन भी शुरू हो गया जो रामलीला महोत्सव तक निरंतर चलेगा। इसका दायित्व मनोज भारद्वाज को सौंपा गया है।

रामलीला महोत्सव अनंत चतुर्दशी के दिन से ही शुरू हो जाता है क्योंकि अनंत चतुर्दशी के अगले दिन से पितृ पक्ष प्रारंभ हो जाता  है, जिसमें कोई धार्मिक कार्य शुरू नहीं किया जाता है। 

मुकुट पूजन विधि विधान के साथ वेद प्रकाश प्रचेता एवं चक्रपाणि शर्मा ने मंत्रोच्चारण के बीच रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल एवं महामंत्री राजीव शर्मा के हाथों से कराया।

मुकुट पूजन के साथ ही रामलीला के मंचन में राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, जानकी एवं हनुमान की भूमिका निभाने वाले पात्रों का भी चयन कर लिया गया है। मुकुट पूजन समारोह में श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न मां जानकी एवं हनुमान जी की आरती भी की गई।

मुकुट पूजन के अवसर पर  श्री रामलीला कमेटी के भगवान दास अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल (पोली भाई),  विष्णु दयाल बंसल, ताराचंद, संजय सादाबाद, विनोद जौहरी, विशन माहेश्वरी, अशोक राठी, अंजुल बंसल, राहुल गौतम, रामाशीष शर्मा, दिलीप अग्रवाल, रामांशु शर्मा, रजत, मिंटू, शालू, प्रशून, लखन, विनय, आयुष, मुकेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, प्रकाश चंद और मनोज आदि मौजूद रहें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow