नयावास नाले पर सिंचाई विभाग की टीम लेकर पहुंचे रामेश्वर
अछनेरा। विकास खंड अछनेरा के नयावास नाले की काफी समय से सफाई न होने की वजह से उपजाऊ जमीन पर हजारों हेक्टयर फसल बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गई है। क्षेत्रीय विधायक के प्रतिनिधि रामश्वर चौधरी ने शनिवार को तुर्किया, झारौठी, मडोली, ब्यारा आदि गांवों किसानों की समस्या को सुनने के बाद सिंचाई विभाग की टीम को लेकर प्रभावित गांवों में पहुंचे। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिखाया कि कैसे नाला साफ न होने की वजह से हजारों हेक्टेयर उपजाऊ भूमि में खड़ी फसलें पानी में डूबी हुई हैं। रामेश्वर चौधरी ने अधिकारियों से कहा कि अतिशीघ्र नाले की सफाई शुरू कराई जाए ताकि खेतों में भरा पानी निकल सके और फसलें बर्बाद न हो सकें। इस दौरान गांववासी भी उनके साथ थे।
क्षेत्रीय विधायक के प्रतिनिधि रामश्वर चौधरी ने शनिवार को तुर्किया, झारौठी, मडोली, ब्यारा आदि गांवों किसानों की समस्या को सुनने के बाद सिंचाई विभाग की टीम को लेकर प्रभावित गांवों में पहुंचे। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिखाया कि कैसे नाला साफ न होने की वजह से हजारों हेक्टेयर उपजाऊ भूमि में खड़ी फसलें पानी में डूबी हुई हैं। रामेश्वर चौधरी ने अधिकारियों से कहा कि अतिशीघ्र नाले की सफाई शुरू कराई जाए ताकि खेतों में भरा पानी निकल सके और फसलें बर्बाद न हो सकें। इस दौरान गांववासी भी उनके साथ थे।
What's Your Reaction?