राकेश गर्ग का आगरा आने पर भव्य स्वागत, बोले लघु उद्योग की राह होगी आसान
आगरा। झमाझम बारिश के मध्य पुष्प वर्षा का दृश्य दिख रहा था राकेश गर्ग के रोड शो में। उप्र लघु उद्योग निगम लि. के अध्यक्ष बनने और पदभार ग्रहण करने के बाद राकेश गर्ग बुधवार आगरा पहुंचे थे।
आगरा की सीमा में प्रवेेश करते ही सर्वप्रथम छलेसर स्थित श्रीवरद वल्लभा महागणति मंदिर में माथा टेका और विघ्नहर्ता से सर्वकल्याण की प्रार्थना की। यहां पर मंदिर संस्थापक हरि माेहन गर्ग और शहर के प्रमुख उद्यमियों, व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने पुष्प हार पहनाकर एवं फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
यहां से वाहनों का काफिला शहर की ओर निकला। बल्केश्वर स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर राकेश गर्ग ने माल्यार्पण किया।
राकेश बोले, लघु उद्योगों का विकास प्राथमिकता−
आगरा द्वारा मिले स्वागत और सम्मान से अविभूत उप्र लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने आगामी योजना पर कहा कि लघु उद्योगों का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता है। लघु उद्योगों विस्तार हेतु कार्य करते हुए प्रयास रहेगा। नये उद्योगों की स्थापना के लिए मान्यता में किसी तरह की समस्या न आए और जगह− जगह औद्योगिक इकाइयां विकसित करने के लिए औद्योगिक भूखंड का आवंटन आसानी से हो सके, यह प्रयास रहेगा। उद्यमियों की समस्याओं का समाधान निर्धारित समय से हो सके इसके लिए हर संभव उपाय किया जाएगा। रोड शो के बाद जब सायं राकेश गर्ग कमला नगर स्थित अपने आवास पर पहुंचे तो पत्नी रचना गर्ग और अन्य परिजनों ने स्वागत किया।
रोड शाे का यहां हुआ भव्य स्वागत
छलेसर से रवाना हुए राकेश गर्ग के रोड शाे का पीएनसी कोल्ड, शाहदरा, नवीन मंडी, गोयल हॉस्पिटल, रामबाग, वाटर वर्क्स चौराहा, बल्केश्वर चौराहा, शांति स्वीट (चांदनी चौक), तेजनगर चौराहा, कमला नगर पानी की टंकी, श्री राम चौक, सी ब्लॉक कमला नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित शहर की विभिन्न औद्योगिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में राज्यसभा सांसद नवीन जैन, विधायक धर्मपाल सिंह, संजीव अग्रवाल,अशोक माहेश्वरी, पूरन डावर, नितेश अग्रवाल, अजय गुप्ता, भुवेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, संदीप उपाध्याय, अमित अग्रवाल ग्वाला, राजकुमार भगत, अमर मित्तल, सुनील सिंघल, क्रेडाई आगरा चेयरमैन पीएल शर्मा, अध्यक्ष शोभिक गोयल, सचिव नितेश गर्ग, अनिल शर्मा, संतोष माहेश्वरी, सचिन गोयल, विनोद शीतलीनी, अम्बा प्रसाद गर्ग, रजत अस्थाना, एसके त्यागी, राजकुमार भगत, अनुज सिंघल, टीएन अग्रवाल, अजय शर्मा, अतुल गुप्ता, गोपाल भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, नीरज गुप्ता, यादवेंद्र शर्मा, एमएलसी विजय शिवहरे, महापौर हेमलता दिवाकर, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, जीएस धर्मेश, मंत्री योगेंद्र उपाध्याय आदि शामिल थे।
समापन कार्यक्रम पीएनसी के चेयरमैन प्रदीप जैन के आवास पर हुआ जिसमें राज्यसभा सांसद नवीन जैन, चक्रेश जैन, योगेश जैन एवम अन्य ने स्वागत किया।
What's Your Reaction?