प्रतितोष आयोग द्वितीय के सदस्य राजीव सिंह आयोग प्रथम से संबद्ध
आगरा। राज्य उपभोक्ता प्रतितोष आयोग के निबंधक मोहम्मद राशिद ने जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग द्वितीय के सामान्य सदस्य राजीव सिंह को जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग प्रथम के रिक्त सामान्य सदस्य के रिक्त पद पर संबद्ध किया है।
जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग प्रथम के अध्यक्ष सर्वेश कुमार ने 07 जनवरी 2025 को राज्य उपभोक्ता प्रतितोष आयोग के निबंधक मोहम्मद राशिद को पत्र भेज कर मांग की थी कि जिला उपभोक्ता प्रथम में महिला एवं सामान्य सदस्य के पद रिक्त होने के कारण उपभोक्ता बादो का निस्तारण संभव नहीं हो पा रहा है। किसी निकटवर्ती जिला आयोग के महिला व पुरुष सदस्य को जिला उपभोक्ता प्रथम के सदस्य के रूप में कनेक्ट किया जाए।
निबंधन ने 08 जनवरी 2025 को पत्र के जवाब में कहा कि इस संदर्भ में स्वीकृति हेतु पत्र प्रेषित किया गया है किंतु अभी तक कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन तब तक राजीव सिंह को राज्य जिला उपभोक्ता प्रतितोष प्रथम के रिक्त सामान्य सदस्य से संबद्ध किया गया है।
What's Your Reaction?