संस्कार भारती के दीपावली आनंद मेला में बिखरे इन्द्रधनुषी रंग
आगरा। संस्कार भारती की आगरा पश्चिम प्रताप 'शाखा' द्वारा जयपुर हाउस स्थित श्री राम मंदिर पार्क में आयोजित 24 वां दीपावली आनंद मेला सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय सरोकारों को समर्पित रहा।
मेले में हस्तशिल्प, हस्तकला, घर गृहस्थी के सामान, झूले-तमाशे और चाट-पकौड़ी के स्टॉल्स पर मातृशक्ति को वंदन करने के साथ-साथ वोकल फौर लोकल अभियान के तहत स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दी गई।
चित्रकला, शंख बजाओ और विविधि वेश प्रतियोगिता, कलश सज्जा, थाल सज्जा सहित कई प्रतियोगिताओं में महिलाओं और बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
डॉ. अंशू अग्रवाल एवं डॉ. वैशाली दीक्षित के संचालन और अनीता भार्गव, मीना अग्रवाल के संयोजन में महिलाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भारतीय संस्कृति के इंद्रधनुषी रंग बिखेर कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। मंचीय कार्यक्रमों का संचालन महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग ने किया।
दीपावली मेले का वरिष्ठ प्रचारक एवं संस्कार भारती के अखिल भारतीय पदाधिकारी बांकेलाल गौर, संस्कार भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय कुमार , केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, जय रामदास होतचांदनी, रमेश चंद्र अग्रवाल नमक वाले, गौरव बंसल, देवेंद्र शर्मा, घनश्याम दास अग्रवाल, सुरेश चंद्र अग्रवाल, चौधरी तपेश जैन, रमनलाल खंडेलवाल, रोहित गोयल एवं समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सुपारी वाले एवं महानगर अध्यक्ष राजीव द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलन करके उदघाटन किया।
संघ के विभाग संचालक राजन चौधरी, राकेश अग्रवाल, नवीन फौजदार, ठाकुरदास, एडवोकेट अनिल वर्मा, रोहित पुरी, दिनेश चंद्र अग्रवाल, गौरव मित्तल, पंकज अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, मेला प्रभारी प्रदीप सिंघल, मेला संयोजक श्याम तिवारी, सह संयोजक शुभांशु गर्ग, व्यवस्था प्रमुख नीरज अग्रवाल एवं आशीष अग्रवाल डॉ मनोज पचौरी अमित बंसल, नवीन गौतम, संदीप गोयल, डॉ विनोद महेश्वरी, आशीष जैन, छीतरमल गर्ग, राजीव सिंगल आदि मौजूद रहे। संयोजक नंद नंदन गर्ग और ओम स्वरूप गर्ग ने किया ।
What's Your Reaction?