ब्रिस्बेन में बारिश ने बिगाड़ा टीम इंडिया का खेल
ब्रिस्बेन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में जारी तीसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन समाप्त हो गया है। तीसरे दिन के खेल में टीम इंडिया 4 विकेट पर 51 रन बनाकर मुश्किल स्थिति में हैं। पारी टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी के साथ-साथ बारिश ने भी खूब खेल बिगाड़ा।
टीम इंडिया ने खेल के पहले घंटे में ऑस्ट्रेलिया की पारी को 445 रन पर समेट दिया था। इसके बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हुई तो कंगारू गेंदबाजों ने ओवरकास्ट कंडीशन का फायदा उठाते हुए शुरुआती विकेट झटकने में सफल रहे। इस तरह टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी में अभी भी 394 रन पीछे है।
भारत के लिए खेल के तीसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ने मोर्चा संभाले हुए हैं। रोहित शर्मा 6 गेंद खेलकर अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं जबकि राहुल ने मजबूती के साथ बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंद में 33 रन बना लिए। इससे पहले टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल (4), शुभमन गिल (1), विराट कोहली (3) और ऋषभ पंत (9) दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाए।
ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के पहले दिन से बारिश खेल बिगाड़ने का काम कर रही है। खेल के पहल दिन सिर्फ 13.2 ओवर ही डाले जा सके थे। हालांकि, दूसरे दिन का खेल बिना किसी रुकावट का पूरा हुआ था, लेकिन तीसरे दिन फिर से बारिश ने अपना रंग दिखाया और टीम इंडिया का खेल खराब किया।
What's Your Reaction?