पीलीभीत सेक्शन में रेल पटरी टूटकर दो हिस्सों में बंटी, ट्रेनों का आवागमन प्रभावित

पीलीभीत। पीलीभीत रेल सेक्शन में पूरनपुर मैलानी ब्रॉडगेज रेलपथ पर दूधिया खुर्द रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन संदिग्ध परिस्थितियों में टूटी हुई पाई गई। रविवार सुबह साढ़े छह बजे मैलानी की ओर से एक मालगाड़ी पूरनपुर से दुधिया खुर्द स्टेशन के लिए रवाना होने पर इसका पता चला। ग्रामीणों का कहना है कि मालगाड़ी के गुजरते समय धर्मापुर गांव के पास तेज आवाज के बाद अचानक रेल पटरी दो हिस्सों में बंट गई थी।

Dec 1, 2024 - 21:43
 0
पीलीभीत सेक्शन में रेल पटरी टूटकर दो हिस्सों में बंटी, ट्रेनों का आवागमन प्रभावित
पीलीभीत जिले में टूटी रेल पटरी, जिससे ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ।

ग्रामीणों की सूचना पर धर्मापुर खुर्द स्टेशन मास्टर ने टूटी रेल पटरी को देखने के बाद विभागीय उच्चाधिकारियों को बताया। तकनीकी विभाग के इंजीनियर, टीआई पीके चतुर्वेदी कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और टूटी हुई पटरी की मरम्मत शुरू की गई। इस दौरान गुजरने वाले यात्री ट्रेनें 10 और तीस किमी प्रतिघंटा की रफ़्तार से यहां से गुजारी गईं।

 

रेलवे अधिकारियों के अनुसार पूरनपुर दूधिया खुर्द रेलवे स्टेशन के बीच यह घटना तब सामने आई, जब रेलवे लाइन से अचानक तेज आवाज आई और पटरी टूटी हुई पाई गई। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। टूटी रेल पटरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। रेलवे अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor