जलगांव में रेल हादसा, आठ लोगों की मौत
मुंबई। महाराष्ट्र के जलगांव में आज बड़ा हादसा हो गया। यहां पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने पर ट्रेन में बैठे यात्री उतर-उतर कर भागने लगे। इस बीच दूसरे ट्रैक पर आती कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गई।
यह हादसा जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर हुआ। पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने पर उसमें सवार यात्रियों में अफरा-तफरी फैल गई और लोग अपनी बोगी से निकलने लगे। इसी अफरातफरी में तमाम लोग बराबर के दूसरे ट्रैक पर उतर गए। इस बीच कर्नाटक एक्सप्रेस आ गई और ट्रैक पर खड़े लोग उसकी चपेट में आ गए। इस दर्दनाक हादसे के बाद परांडा रेलवे स्टेशन पर कोहराम मचा हुआ है। तमाम यात्रियों के घायल होने की भी खबर है। रेलवे के अलावा पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव व राहत कार्य चलवा रहे हैं।
जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस की घटना पर सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ डॉ. स्वनिल ने बयान दिया है। उन्होंने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई आ रही थी। कुछ यात्री ट्रैक पर उतर गए थे। दूसरी दिशा से जाने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में कुछ यात्री आए। सीपीआरओ के अनुसार ट्रेन में 'एसीपी यानी अलार्म चेन पुलिंग हुई थी। चेन पुलिंग क्यों हुई इसकी जानकारी अभी रेलवे के पास नहीं है। पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से चलकर कानपुर, उरई, झांसी, ललितपुर, भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, खंडवा होकर भुसावल पहुंचती है। इसके बाद ट्रेन मनमाड़ जक्शन, नासिक होकर कल्याण और फिर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन पहुंचती है।
What's Your Reaction?