अछनेरा में राशन माफिया के गोदाम पर छापा, 300 बोरी चावल जब्त, एक गिरफ्तार
आगरा। जनपद के बड़े राशन माफिया के अछनेरा क्षेत्र स्थित गोदाम पर आपूर्ति विभाग और पुलिस ने आज सुबह संयुक्त रूप से छापा मारकर आज 300 बोरी चावल बरामद किया है। ये चावल राशन की दुकानों का बताया गया है और इसे कालाबाजारी के लिए यहां इकट्ठा किया गया था। पुलिस ने मनीष नामक एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार करने के साथ एक कार भी जब्त कर ली है।
-मनीष नामक व्यक्ति को मौके से पकड़ा गया, पुलिस ने एक कार भी जब्त कर ली
यह तीसरा मौका है जब जिले के अंदर इस माफिया पर तीसरी बार एक्शन हुआ है। पिछले दिनों थाना अछनेरा क्षेत्र में नगला लाल दास, नगला बुद्ध रोड पर कोल्ड स्टोर के सामने स्थित इसी गोदाम से 500 बोरी से ज्यादा राशन का चावल बरामद किया गया था। आज सुबह अछनेरा पुलिस और आपूर्ति विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से इसी गोदाम पर छापा मारकर मौके से 300 बोरी चावल बरामद किया है।
गोदाम पर मनीष नामक व्यक्ति मिला, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गोदाम से लाल रंग की एक कार भी मिली है, जिसे लॊक होने के कारण पुलिस क्रेन से उठवाकर थाने ले गई।
गोदाम से जब्त किया गया चावल राशन का बताया गया है। राशन की दुकानों से बंटने के बजाय यह गोदाम में पहुंच गया। राशन माफिया द्वारा इसे कालाबाजारी में बेचने की तैयारी थी। इससे पहले ही गोदाम पर छापा पड़ गया और पुलिस ने चावल को जब्त कर लिया।
इस गोदाम पर यह दूसरा छापा है। इन्हीं राशन माफिया के खिलाफ हाल ही में खेरागढ़ क्षेत्र में भी मुकदमा दर्ज हुआ है। आगरा जिले में कुछ ही दिनों में इनके खिलाफ यह तीसरा केस दर्ज होने जा रहा है। यही नहीं, इन लोगों के खिलाफ राजस्थान के रूपवास में भी एक केस दर्ज हो चुका है। यह गोरखधंधा सुमित और उसका साला मनीष मिलकर चला रहे हैं। सुमित खेरागढ़ क्षेत्र का रहने वाला है।
गोदाम पर छापा मारने वाली टीम में सप्लाई इंसपेक्टर सुनील कुमार और विशाल के अलावा अछनेरा थाने के इंसपेक्टर विनोद कुमार और अछनेरा कस्बा इंचार्ज राघवेंद्र कुमार शामिल थे। पुलिस बल भी साथ में था।
जीजा-साले पर अब तक चार मुकदमे
राशन के चावल की कालाबाजारी का धंधा करने वाले सुमित और उसके साले मनीष के खिलाफ आज के छापे के बाद चौथा मुकदमा दर्ज होने जा रहा है। पहले के तीन मुकदमे अछनेरा, खेरागढ़ और रुपवास में दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद तत्काल जमानत मिलने के कारण इन जीजा-साले के हौसले बुलंद हैं और वे राशन की कालाबाजारी के धंधे में ही जुटे हुए हैं।
What's Your Reaction?