राहुल बोले- मोदी के आत्मविश्वास में कमी आई, अब वे 56 इंच की छाती वाले पीएम नहीं हैं

श्रीनगर। विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। राहुल ने सुरनकोट में कहा- मोदी के आत्मविश्वास में कमी आई है। आज उनसे जो भी विपक्ष कराना चाहता है, वह कराता है। भाजपा भाई-भाई को लड़वाती है।

Sep 23, 2024 - 14:41
 0  2
राहुल बोले- मोदी के आत्मविश्वास में कमी आई, अब वे 56 इंच की छाती वाले पीएम नहीं हैं

 

जो 56 इंच की छाती वाले नरेंद्र मोदी पहले थे, अब वो वैसे नहीं हैं। लोकसभा में उनके सामने खड़ा होता हूं। मुझे साफ दिखता है कि उनका आत्मविश्वास खत्म हो गया है। वो कानून लाते हैं, हम उनके सामने खड़े हो जाते हैं, वो कानून पास नहीं कर पाते हैं।

सुरनकोट में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के उम्मीदवार शाहनवाज चौधरी के लिए वोट की अपील करने के बाद राहुल श्रीनगर के शाल्टेंग निर्वाचन क्षेत्र में भी रैली करेंगे। यहां वे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा के लिए समर्थन मांगेंगे।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए प्रचार अभियान 23 सितंबर को खत्म हो रहा है। राज्य में 25 सितंबर को 26 सीटों के लिए वोटिंग होगी। जम्मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ के अलावा कश्मीर क्षेत्र के श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल जिलों में मतदान होगा।

बीजेपी के लोग जम्मू-कश्मीर में और बाकी स्टेट में 24 घंटा नफरत और हिंसा फैलाते हैं। ये और कुछ जानते नहीं है। ये सिर्फ नफरत फैलाना जानते हैं। इनकी राजनीति भी नफरत की राजनीति है। आप जानते हैं, नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता है।

नफरत को सिर्फ मोहब्बत से काटा जाता है। इसलिए ये जो विचारधारा की लड़ाई है, एक तरफ नफरत फैलाने वाले लोग हैं, दूसरी तरफ मोहब्बत फैलाने वाले लोग हैं। हमारा मैसेज है कि नफरत से किसी को फायदा नहीं होता है। नफरत के बाजार में हर स्टेट में हमने मोहब्बत की दुकान खोली।

मोदी जी की साइकोलॉजी को हमने तोड़ दिया है। उनके चहरे पर साफ दिखता है कि जो पहले नरेंद्र मोदी थे अब वो नहीं रहे। चुनाव के दौरान उन्होंने कहा कि मैं तो बायोलोजिकल नहीं हूं, मतलब मेरा डायरेक्टली कनेक्शन ऊपर है, मैं डायरेक्ट बात करता हूं। हिंदुस्तान में पहले यूनियन टैरेटरी को स्टेट में बदला गया है। बहुत बार हुआ है कि यूनियन टैरेटरी को स्टेट में बदला गया है। स्टेट के दो भाग भी किए हैं। मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ निकाला गया। झारखंड बिहार में से बनाया गया, लेकिन पहली बार किसी स्टेट को यूटी बनाया गया।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow