कामेंग स्ट्राइकर के हेड कोच राहुल प्रजापति के अनुभव से मिली जीत
आगरा। गाजियाबाद के नेहरू स्टेडियम में 7 सितंबर से 17 सितंबर तक अरुणाचल प्रीमियर लीग सीजन—2 के डे नाइट क्रिकेट कप का आयोजन जेएच स्पोर्ट्स के अंतर्गत किया गया।
क्रिकेट कप में छह टीमों ने प्रतिभाग किया था, कामेंग स्ट्राइकर और सियांग शार्क ने फाइनल में जगह बनाई थी और फाइनल मुकाबला दोनों टीमों के मध्य खेला गया। बारिश के चलते खेल सिर्फ 6-6 ओवरों का खेला गया। फाइनल मुकाबले में कामेंग स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 86 रनों का योगदान दिया। कामेंग स्ट्राइकर के हनी खरी ने 15 गेंदों पर 41 रन की तूफानी पारी खेली। साथ ही कामेंग स्ट्राइकर के स्टार बल्लेबाज शेखर सिरोही ने महज 9 गेंदों पर 20 रनों का योगदान दिया। सियांग शार्क की तरफ से अखिलेश साहनी ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सियांग शार्क ने 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 84 रन ही बना पाई और महज दो रन से कामेंग स्ट्राइकर ने फाइनल मैच जीतकर अरुणाचल प्रीमियर लीग सीजन—2 के डे नाइट क्रिकेट कप पर अपना कब्जा किया। कामेंग्र स्ट्राइकर के स्टार बल्लेबाज शेखर सिरोही ने बताया कि अरुणाचल प्रीमियर लीग सीजन—2 की टीम कामेंग स्ट्राइकर के पहली बार हेड कोच बने राहुल प्रजापति के अनुभवों से टीम को जीत मिली है। सिरोही और हनी खरी ने बताया कि हमें इस बार जो कोच मिले वह क्रिकेट की बारिकियों में बहुत ही होशियार हैं। क्योंकि जब टीम को कोच अच्छा मिलता है तो टीम की जीत निश्चत होती है। हमारी पूरी टीम का जीत का श्रेय हमारे कोच राहुल प्रजापति को जाता है। सियांग शार्क की ओर से अखिलेश साहनी ने 14 गेंदों में 37 और कौशल आर सिंह ने 20 गेंदों पर 41 की मदद से 84 रन ही बना पाए। कामेंग स्ट्राइकर के हेड कोच राहुल प्रजापति ने बताया कि शेखर सिरोही ने सही समय पर ओवर करते हुए टीम के लिए 2 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं से मैच का रूख बदल गया और हमारी टीम विजयई हुई। मेन ऑफ द मैच का अवार्ड शेखर सिरोही को दिया। प्लेयर्स आफ द टूर्नामेंट कौशल सिंह, बेस्ट बॉलर सोनू सिंह, बेस्ट बैटमैन कौशल सिंह, बेस्ट विकेट कीपर टेची सोनम, बेस्ट फील्डर हनी खरी को दिया गया। चीफ गेस्ट में राजेश भारद्वाज चेयरमैन कॉरपोरेट अफेयर्स, व्हीलचेयर क्रिकेट डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया मौजूद रहे। वही जेएच स्पोर्ट्स की तरफ से लीग के डायरेक्टर संदीप यादव ने बताया की नॉर्थ ईस्ट में अरुणाचल ही ऐसा राज्य है जो इस तरह की लीग का आयोजन करते आर हा है। नॉर्थ ईस्ट के बाकी राज्यों को भी ऐसे आयोजन करने चाहिए, जिससे आगे समय में नए टैलेंट देखने को मिलेंगे।
What's Your Reaction?