हाथरस के बूलगढ़ी पहुंचे राहुल गांधी, पीड़िता के पिता ने चिट्ठी लिखी थी
हाथरस। हाथरस के गांव बूलगढ़ी की पीड़िता के पिता की चिट्ठी मिलने के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज अचानक बूलगढ़ी में गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात करने पहुंच गए हैं। राहुल के दौरे को देखते हुए गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ग़ौरतलब है कि हाथरस के बूलगढ़ी में चार साल पहले 14 सितंबर 2020 को दलित युवती के साथ दरिंदगी हुई थी। 29 सितंबर 2020 को युवती ने दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इस मामले में कोर्ट का फैसला भी आ चुका था। चार आरोपियों में से एक को सजा सुनाई गई थी। इस मामले को लेकर उस समय काफ़ी बवाल हुआ था। तब भी राहुल और प्रियंका पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि पीड़िता के पिता ने राहुल गांधी को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने लिखा था कि सरकार ने उनसे जो वायदे किए थे, उसे पूरा नहीं किया जा रहा है। परिवार सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा में कैद है। न कोई रोजगार है। न ही रोजगार के लिए कोई बाहर जा पा रहा है। घर में 3 बेटियां हैं, उनकी पढ़ाई-लिखाई तक नहीं हो पा रही। परिवार की मानसिक स्थिति बहुत ही खराब चल रही है।
माना जा रहा है कि पीड़िता के पिता के पत्र के बाद ही राहुल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे हैं। अभी उनकी परिवार के लोगों से मुलाकात जारी है।
What's Your Reaction?