खंदौली के पास ओवरटेक करती पिकअप ट्रक से भिड़ी, तीन मरे, तीन घायल

आगरा। आगरा-अलीगढ़ रोड पर खंदौली क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। ओवरटेक करती मैक्स पिकअप गाड़ी सामने से आ रहे ट्रक से टकराने से यह भीषण हादसा हुआ।

Feb 19, 2025 - 10:16
 0
खंदौली के पास ओवरटेक करती पिकअप ट्रक से भिड़ी, तीन मरे, तीन घायल
आगरा अलीगढ़ रोड़ पर खंदौली के पास बुधवार सुबह हुए हादसे के बाद की तस्वीरें।

दुर्घटना होते ही सड़क पर जाम लग गया। आगरा से खंदौली की ओर जा रही मैक्स पिकअप ने जल्दबाजी में अपने आगे जा रहे वाहन को ओवरटेक किया। इसी समय खंदौली की ओर से आ रहे ट्रक ने मैक्स को रौंद दिया। इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

पीलीपोखर गांव के पास इस हादसे के बाद मैक्स में फंसे तीन घायल मदद के लिए पुकारने लगे। रोड पर चलते दूसरे वाहन रुक। गए। आसपास के लोग भी दौड़कर पहुंचे और मैक्स में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। तीनों मृतक और घायल मैक्स पिकअप में सवार थे। मौके पर यातायात अवरुद्ध हो गया। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर मैक्स पिकअप को एक साइड कराकर ट्रैफिक चालू कराया।

 

SP_Singh AURGURU Editor