यूपी की सभी जेलों में कल सुबह संगम जल से स्नान करेंगे कैदी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश की 76 जेलों में बंद 90 हजार कैदियों को भी संगम (महाकुम्भ) के जल से स्नान कराने जा रही है। इसके लिए सरकार द्वारा सभी जेलों में कलशों से संगम जल पहुंचाया जा रहा है। कल 21 फरवरी को प्रदेश की सभी जेलों में सुबह साढ़े नौ बजे से दस बजे के बीच कैदी संगम जल से स्नान करेंगे।

Feb 20, 2025 - 15:10
 0
यूपी की सभी जेलों में कल सुबह संगम जल से स्नान करेंगे कैदी
प्रयागराज में संगम का एक दृश्य। दूसरा चित्र उन्नाव जेल का है, जहां कैदी संगम जल से स्नान कर रहे हैं।

-योगी सरकार ने महाकुम्भ पहुंचने से वंचित कैदियों के लिए की है यह अनूठी पहल

महाकुम्भ में स्नान करने के लिए हर कोई जा रहा था, लेकिन जेलों में बंद कैदी इससे वंचित थे। वे चाहकर भी महाकुम्भ में डुबकी लगाने नहीं जा सकते थे। प्रदेश सरकार का इस ओर ध्यान गया और सरकार ने सभी कैदियों को संगम जल में स्नान कराने का निश्चय किया।

दरअसल उन्नाव ज़िला जेल में बंद बंदियों ने महाकुम्भ में स्नान की इच्छा व्यक्त की थी। जेल में बंद कैदी तो संगम तट पर ले जाये नहीं जा सकते थे, इसलिए जेल प्रशासन ने एक मटकी में संगम का जल मंगवाया। इस जल को एक बड़े टब में डाला गया और इसी जल से उन्नाव जेल के सभी कैदियो ने स्नान किया था।

 

इसके बाद यूपी के कारागार विभाग ने सभी जिलों के लिए योजना बनाई और संगम जल कलशों में भरकर सभी जेलों में पहुंचा दिया गया है। तय कार्यक्रम के अनुसार यूपी की सभी जेलों में 21 फरवरी को सुबह संगम जल के कलश की स्थापना के बाद उसकी पूजा अर्चना की जाएगी और फिर सामूहिक स्नान का कार्यक्रम होगा। समझा जाता है कि कलशों से पहुंचे संगम जल को जेलों की पानी की टंकियों में डाल दिया जायेगा, जिससे सारे कैदी स्नान करेंगे।

महाकुम्भ में न पहुंच पाने वाले कैदियों के लिए संगम जल से स्नान करने का अवसर निश्चित रूप से सुखद होगा। इन कैदियों को आध्यात्मिक और मानसिक शांति का अनुभव होगा।

SP_Singh AURGURU Editor