‘रेहावली बांध’ योजना पर काम शुरू करवाने की तैयारी
-- जिला पंचायत अध्यक्ष डॊ. मंजू भदौरिया ने अधिकारियों के साथ किया विचार विमर्श ।
![‘रेहावली बांध’ योजना पर काम शुरू करवाने की तैयारी](https://www.aurguru.com/uploads/images/202502/image_870x_67ac69c3141c6.jpg)
आगरा। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.मंजू भदौरिया ने कहा है कि उटंगन नदी पर रेहावली बांध योजना अगर क्रियान्वित हो सकी तो जल संचय संबधी शासन की नीति के अनुरूप एक महत्वपूर्ण कार्य होगा। साथ ही जनपद के जनपद के प्रमुख तीर्थ बटेश्वर में होने वाले आयोजनों के अवसर पर यमुना नदी में श्रद्धालुओं के लिये भरपूर ताजा पानी उपलब्ध हो सकेगा।
श्रीमती भदौरिया जो कि जिला पंचायत मुख्यालय पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों और सिविल सोसाइटी ऑफ़ आगरा के सदस्यों के साथ उटंगन नदी के रेहावली बांध पर चर्चा कर रही थीं, ने कहा कि जनपद के अधिकांश विकास खंडों में जलस्तर लगातार गिर रहा है। जल संचय की कोई भी ऐसी प्रभावी योजना नहीं है जिससे भूजल की गुणवत्ता और उपलब्धता में सुधार हो सके।
डा.मंजू भदौरिया ने कहा कि वह इस योजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के संज्ञान में ला चुकी हैं। अगर जरूरत हुई तो उपयुक्त अवसर पर पुन: उनके समक्ष उठायेंगी। सिविल सोसायटी आफ आगरा के ने जिला पंचायत अध्यक्ष से अनुरोध किया कि आधारभूत अध्ययन हो चुका है। अतः योजना क्रियान्वयन के लिये जिला सिंचाई बंधु अध्यक्ष के रूप में तृतीय सिंचाई वृत्त कार्य, लोअर खंड व अन्य सहयोगी विभागों में कॉर्डिनेशन के लिये मार्गदर्शन करें। इसके बावजूद अगर उपयुक्त समझें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पुन:मुलाकात करें।
उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष यह मुद्दा उठाया जा चुका है। उनका मानना है कि अगर इस पर कार्य हुआ तो जनपद के लोकल कैचमेंट एरिया और मानसून कालीन यमुना की उटंगन नदी में पहुंचने वाली विपुल जलराशि को अक्टूबर के महीने के बाद भी जलाशय के जल क्षेत्र के विस्तार नियंत्रण के साथ संरक्षित किया जा सकेगा। जनपद के कई विकास खंडों के गावों में हैंडपंप पुन: सुचारू हो सकेंगे। सबमर्सिबल पंपों से कृषि कार्यों के लिये उपयुक्त गुणवत्ता वाला पानी मिल सकेगा।
बांध योजना के स्थलीय निरीक्षण और जानकारी संग्रह करने का कार्य अलीगढ़ से आयी स्टडी टीम में एसडीओ- डिज़ाइन रजत सिंह एवं जेई निकुंज शामिल थे।
सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा के साथ हुई इस चर्चा के दौरान सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता प्रथम, ताज बैराज निर्माण खण्ड, आगरा व लघु सिंचाई विभाग आदि के अभियंता मौजूद थे। सिविल सोसाइटी ऑफ़ आगरा के राजीव सक्सेना, अनिल शर्मा और असलम सलीमी मौजूद रहे।