प्रिल्यूड के छात्रों ने जाने युवा वर्ग के कानूनी अधिकार
आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में बुधवार को कक्षा नौ से बारह के छात्रों हेतु 'युवा वर्ग के कानूनी अधिकार' पर एक सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य कानूनी साक्षरता और मादक द्रव्यों के सेवन के बारे में जागरूकता बढ़ाकर एक सुरक्षित समाज का निर्माण करना है।
सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में सिविल कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता नम्रता मिश्रा उपस्थित रहीं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में युवा वर्ग में अपने कानूनी अधिकारों और मादक पदार्थों से जुड़े जोखिमों के बारे में स्पष्ट व सटीक जानकारी का अभाव है, जिसके कारण वे बिना जानकारी के निर्णय लेते हैं और कानूनी सुरक्षा और परिणामों के बारे में अनभिज्ञ रहते हैं।
सत्र में उन्होंने वे सभी कारण बताए, जिनकी वजह से युवा वर्ग मादक पदार्थों के सेवन की ओर कूच कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इन पदार्थों के सेवन से हमारे मन-मस्तिष्क पर क्या दुष्प्रभाव होते हैं।
उन्होंने कहा कि भारत में इस समय 1.5 करोड़ के लगभग युवा स्टेटस सिंबल की आड़ में इस जहर का सेवन कर रहे हैं, जिसकी सर्वाधिक संख्या उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ व सिक्किम में है।
यह परस्पर संवादात्मक सत्र रहा, जिसमें छात्र भी अपनी शंकाओं व प्रश्नों के जवाब पाकर संतुष्ट दिखाई दिए। सत्र में विद्यालय के प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव व समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?