बिहार में पीके का पोस्टर वॉर, लालू परिवार को टारगेट कर सेट कर दी बिहार की सियासत

पटना: राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर (पीके) के जन सुराज ने लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ पोस्टर वार छेड़ दिया है। पटना की सड़कों पर लगे पोस्टरों में लालू यादव पर सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाने और यादव समाज के दूसरे नेताओं को किनारे करने का आरोप लगाया गया है। 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके पीके पहले से ही तेजस्वी यादव पर निशाना साधते रहे हैं।

Aug 26, 2024 - 12:59
 0  10
बिहार में पीके का पोस्टर वॉर, लालू परिवार को टारगेट कर सेट कर दी बिहार की सियासत

बिहार की राजनीति में पोस्टर वार हमेशा से ही एक हथियार रहा है। खासकर चुनाव के समय बीजेपी, जेडीयू, राजद और कांग्रेस जैसी पार्टियाँ इसका जमकर इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इस बार पीके के जन सुराज ने पोस्टर वार को एक नया मोर्चा दे दिया है। जन सुराज नेता अपर्णा यादव की तरफ से लगवाए गए इन पोस्टरों में लालू परिवार के तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य की तस्वीरें हैं। पोस्टर में लिखा है कि लालू यादव ने सिर्फ अपना परिवार देखा और यादव समाज के अन्य नेताओं का राजनैतिक संहार कर दिया। पोस्टर के जरिए पीके यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि राजद सिर्फ यादव परिवार की पार्टी बनकर रह गई है। पार्टी में दूसरे यादव नेताओं को कोई सम्मान नहीं मिलता। पीके पहले भी कई बार कह चुके हैं कि लालू यादव किसी भी कीमत पर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, जबकि राजद में उनसे ज्यादा योग्य नेता मौजूद हैं।
पीके के पोस्टर वार से साफ है कि उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में लालू परिवार को अपना निशाना बनाया है। वे यादव वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं। पोस्टरों में यह भी दिखाने की कोशिश की गई है कि जन सुराज में यादवों को तरजीह दी जा रही है। बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता पीके के साथ जुड़ रहे हैं। हाल ही में कई कार्यकर्ताओं के जन सुराज में जाने के बाद राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को अपनी पार्टी के लोगों को आगाह करना पड़ा था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor