हाईकोर्ट बेंच के लिए दीवानी में प्रभात फेरी, दौड़े भी अधिवक्ता
आगरा। आगरा में हाईकोर्ट खण्डपीठ की स्थापना की मांग को लेकर नए सिरे से शुरू किए गए आंदोलन के अंतर्गत अधिवक्ताओं ने रन फॊर एडवोकेट यूनिटी के लिए दौड़ लगाई। दीवानी कचहरी परिसर में प्रभात फेरी भी निकाली गई।
हाईकोर्ट बेंच के लिए जनमंच ने आन्दोलन का स्वरूप परिवर्तित किया है, जिसमें बिना हडताल किये हुये आन्दोलन को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। इसी के प्रथम चरण आज अधिवक्ताओ ने सिविल कोर्ट में प्रभात फेरी निकाली तथा एडवोकेट ऑफ यूनिटी के नारे लगाये।
पूरे परिसर में प्रभातफेरी निकालने क बाद अधिवक्ताओं ने गेट नंबर एक से रन फोर एडवोकेट यूनिटी के लिये दौड लगाई। इसके जरिए सरकार को अधिवक्ताओं दृढ संकल्प तथा एकता का संदेश दिया गया।
रन फोन एडवोकेट यूनिटी भारत माता की प्रतिमा पर सम्पन्न हुई जंहा हुई सभा अधिवक्ताओ ने घोषणा की कि रन फॊर एडवोकेट यूनिटी कार्यक्रम के सभी छह तहसीलों व जिला मुख्यालय सहित कमिश्नरी पर भिन्न-भिन्न तिथियों में आयोजित किया जाएगा। द्वितीय चरण में 27 दिसंबर को सदर तहसील पर यह कार्यक्रम होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनमंच अध्यक्ष चौधरी अजय सिंह और संचालन वीरेन्द्र फौजदार ने किया। फूल सिंह चौहान, इरदेश कुमार यादव, पवन कुमार गुप्ता, बंगाली शर्मा, गिर्राज रावत, जीतेन चौहान, आकाश चाहर, विजय बघेल, चौधरी विशाल सिंह, श्याम सुन्दर उर्फ प्रशान्त सिकरवार, आरके शिवराम सिंह चौहान, अधर शर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा, चन्द्रभान निर्मल, राजवीर सिंह यादव, चौधरी हरदयाल सिंह (पितामह), सतीश शाक्य, सुरेन्द्र सिंह धाकरे, सत्येन्द्र कुमार यादव, उदयवीर सिंह, गुप्ता, पवन कुमार शर्मा, सुभाष बाबू, सीपी सिंह, सुरेन्द्र सिंह त्यागी, कुनाल गौतर, प्रदीप चाहर सिकन्दर आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?