समीर नेत्रालय पर मोतियाबिंद का ऒपरेशन मुफ्त कराएं गरीब, शिविर 11 तक चलेगा
आगरा। ऐसे गरीब लोग जिन्हें मोतियाबिंद की शिकायत है और धनाभाव में आंखों का ऒपरेशन नहीं करा पा रहे हैं, ऐसे लोगों के 3-ए जवाहर नगर, बाईपास रोड स्थित समीर नेत्रालय पर मोतियाबिंद के आपरेशन मुफ्त किए जाएंगे। निःशुल्क आपरेशन का शिविर आज (छह दिसंबर) से शुरू हो चुका है। यह 11 दिसंबर तक चलेगा।
गरीब मरीजों के लिए मुफ्त मोतियाबिंद ऒपरेशन का यह शिविर लायंस क्लब आगरा महानतम के सहयोग से लगाया गया है। लायंस क्लब आगरा महानतम के साथ ही डॊ. समीर प्रकाश की ओर से गरीब और जरूरतमंदों से अपील की गई है कि वे इस शिविर का लाभ उठाएं। मोतियाबिंद ऒपरेशन के साथ लैंस प्रत्यारोपण भी होगा।
What's Your Reaction?