आगरा कॉलेज प्रिंसिपल की पुलिस ने शुरू की जांच, चार प्रोफेसरों के बयान लिए

आगरा। आगरा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर अनुराग शुक्ला के खिलाफ लोहामंडी पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है। यह जांच लोहामंडी थाने के एसएसआई को दी गई है।

Oct 5, 2024 - 21:53
Oct 5, 2024 - 22:05
 0  540
आगरा कॉलेज प्रिंसिपल की पुलिस ने शुरू की जांच, चार प्रोफेसरों के बयान लिए

प्रिंसिपल डॉक्टर शुक्ला के खिलाफ सीजेएम के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। आगरा क्लब बोर्ड का ट्रस्टीज के सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष ढल ने  सीजेएम कोर्ट में प्रिंसिपल के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया था। इसी पर सुनवाई के बाद प्रिंसिपल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

जांच अधिकारी लोहामंडी थाने के सएसएसआई ने आज आगरा कॉलेज पहुंचकर अपनी जांच शुरू की। चूंकि प्रिंसिपल डॉक्टर अनुराग शुक्ला आगरा से बाहर हैं, इसलिए जांच अधिकारी ने आगरा कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉक्टर सीके गौतम सहित उन चार प्रोफेसरों से बात की जिन्होंने प्रिंसिपल के कार्यकाल के कथित घोटाले की जांच की थी। यह जांच कमेटी डॉक्टर सीके गौतम ने ही बनाई थी जब वे डॉक्टर अनुराग शुक्ला के निलंबन के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल बने थे।

जांच अधिकारी ने कॉलेज की जांच कमेटी को हेड करने वाले बॉटनी विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर पीबी झा, हिंदी विभाग के प्रोफेसर भोपाल सिंह, पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट के प्रोफेसर एसके पांडे और जूलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टर अखंड प्रताप सिंह के बयान दर्ज किए। जांच अधिकारी ने इन चारों प्रोफेसर द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट भी प्राप्त की। 

बता दें कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी लोहामंडी थाना पुलिस प्रिंसिपल आवास पर जांच के लिए पहुंची थी लेकिन वहां ताला लगा देखकर वापस लौट गई थी। रिपोर्ट के  आदेश होने के बाद से ही प्रिंसिपल आगरा से बाहर हैं।

इधर प्रिंसिपल डॉक्टर अनुराग शुक्ला अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को खारिज कराने के लिए हाई कोर्ट की शरण में गए थे,जहां उन्होंने तत्काल सुनवाई का आग्रह किया था। पहले जस्टिस बीके बिरला और बाद में मुख्य न्यायाधीश की बेंच ने उनके आग्रह को यह कहते हुए ठुकरा दिया था इस मामले में तत्काल सुनवाई की जरूरत नहीं है।

जानकारी मिली है कि प्राचार्य डॉक्टर शुक्ला 4 अकतूबर तक  छुट्टी लेकर गए हैं।अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने अपना अवकाश बढ़ाया है या नहीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor