पुलिस ने महाकुंभ में नौ ड्रोन मार गिराए

प्रयागराज। यूपी पुलिस ने महाकुम्भ मेला क्षेत्र में अपने एंटी-ड्रोन सिस्टम से अब तक नौ ड्रोन मार गिराए हैं। पुलिस ने हवाई निगरानी और भीड़ प्रबंधन को मजबूत करने के लिए ग्यारह टेथर्ड ड्रोन और एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किए हैं।  इनमें छह ड्रोन सिर्फ मकर संक्रांति पर अमृत स्नान के समय ही मार गिराया गया था। इनमें से एक ड्रोन संगम के रेड जोन में उड़ रहा था। वहां अखाड़े के साधु-संत स्नान कर रहे थे। इन ड्रोन से ज्यादातर लोग बिना अनुमति के ही वीडियों सूट कर रहे थे।

Jan 15, 2025 - 22:42
 0
पुलिस ने महाकुंभ में नौ ड्रोन मार गिराए

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि मकर संक्रांति के पहले अमृत स्नान पर ड्रोन के जरिए यूपी पुलिस निगरानी में जुटी रही। महाकुंभ में यूपी पुलिस के सुरक्षा विभाग ने चार टेथर्ड ड्रोन तैनात किए गए हैं।  
टेथर्ड ड्रोन केबल से ग्राउंड स्टेशन से जुड़ा होता हैं। इसमें लगातार बिजली सप्लाई होती रहती है। बैटरी डिस्चार्ज वाली समस्या नहीं रहती है, जिससे ये लगातार चौबीसों घंटे तक निगरानी कर सकते हैं। यह ड्रोन 120 मीटर की ऊंचाई तक उड़ान भर सकते हैं। तीन किलोमीटर के दायरे को कवर कर सकते हैं। 
मेले ने हाईटेक इंतजामों से करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनके सुचारू आवागमन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली सभी एजेंसियों ने प्लान के हिसाब से अपना काम किया है। अगले मौनी अमावस्या के स्नान पर चुनौती और भी कड़ी होगी क्योंकि एक दिन में करीब सात करोड़ श्रद्धालओं के पहुंचने की उम्मीद है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow