अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर पुलिस ने किया कन्या पूजन, झुग्गी झोपड़ी की बच्चियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया

आगरा। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस और दुर्गा अष्टमी के अवसर पर मानव तस्करी निरोधक थाने की प्रभारी हेमलता और उनकी टीम ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन करते हुए झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली बालिकाओं का कन्या पूजन किया। यह कार्यक्रम सदर तहसील के सामने स्थित झुग्गी बस्तियों में हुआ, जहां पुलिस ने बालिकाओं को तिलक लगाकर चुनरी ओढ़ाई और उन्हें अपने हाथों से भोजन कराया।

Oct 11, 2024 - 20:46
 0  9
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर पुलिस ने किया कन्या पूजन, झुग्गी झोपड़ी की बच्चियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया

इस मौके पर पुलिस ने इन बालिकाओं और उनके परिवारों को शिक्षा और आत्मसम्मान के महत्व पर जागरूक किया। थाना प्रभारी हेमलता ने कहा कि पुलिस हमेशा उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है और बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे। चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस ने भी बच्चों को पुलिस से डर निकालने और समाज में उनकी स्वीकार्यता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस कार्यक्रम में हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल विवेक बालियान, और कांस्टेबल विष्णु भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow