नकली नोट मामले में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लल्लू सिंह से भी होगी पूछताछ

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश स्थित कुशीनगर में समाजवादी पार्टी के नेता रफी खान की गिरफ्तारी के बाद अब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस नोटिस भेज सकती है। नकली नोट कांड मामले में पुलिस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को भी पूछताछ के लिये नोटिस भेजेगी।

Sep 25, 2024 - 12:48
 0  9
नकली नोट मामले में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लल्लू सिंह से भी होगी पूछताछ

कुशीनगर नक़ली नोट मामले में पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने इस मामले में टेरर लिंक से इनकार नहीं किया। इस मामले में पुलिस ने नेताओं के सम्बन्धों से इनकार नहीं किया है। एसपी मिश्रा ने कहा कि जो भी होगा, उसे छोड़ा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि कई ऐसे नेता हैं, जिनकी पिक्चर इन अपराधियों के साथ आई है। उनकी भी जांच होगी।

एसपी ने इस केस में दाऊद कंपनी के संबंधों से भी इनकार नहीं किया है।  कुशीनगर पुलिस की टीम नेपाल भेजी जाएगी। इसके अलावा विदेशी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग की भी जांच होगी। 

दरअसल, अजय लल्लू की तस्वीर गिरफ्तार आरोपी औरंगज़ेब के साथ सामने आई है। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी के सभी संबंधों की तलाश जारी है। कुशीनगर के पुलिस कप्तान ने कुछ नेताओं से पूछताछ की बात मानी।

अजय लल्लू पर कुशीनगर के पुलिस कप्तान ने कहा कि अजय लल्लू को नोटिस भेजेंगे। उनसे पूछताछ करेंगे। एसपी ने आरोप लगाया कि वह भ्रामक खबरें फैला रहे हैं। अजय लल्लू हों या कोई कितना भी बड़ा रसूखदार छोड़ा नहीं जायेगा।

दूसरी ओर अजय लल्लू ने पुलिस की नोटिस के सवाल पर कहा है कि वह मुझे नोटिस भेजकर देखें. लल्लू ने कहा- नोटिस का पूरा जवाब दिया जायेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कुशीनगर पुलिस जांच को भटकाने का काम कर रही है। इस मामले को पुलिस राजनीतिक और धार्मिक रंग देने का काम कर रही है। कुशीनगर पुलिस ऊपरी दबाव में मेरे ऊपर बयान दे रही है। मैं पूछताछ का पूरा और माकूल जवाब दूंगा। पुलिस सही जांच करें।

नकली नोटों के कारोबार में भाजपा विधायक पीएन पाठक ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि रफी खान आईएसआई से जुड़ा है। वह देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के संपर्क में था। उन्होंने आरोप लगाया कि रफी और नौशाद नेपाल से अवैध हथियारों और नक़ली नोटों के जाल का कारोबारी था।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow