प्रयागराज में यूपीपीएससी के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने काफी संख्या में अभ्यर्थी यूपी पीसीएस परीक्षा और आरओ-एआरओ परीक्षा को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि नार्मलाइजेशन के नाम पर भ्रष्टाचार बढ़ेगा और अच्छे छात्रों को इसका नुकसान होगा। लेकिन यूपीपीएससी का कहना है कि ऐसा नहीं होगा। छात्रों को यूपीपीएससी भवन के बाहर डेरा जमा दिया है। हालांकि बड़ी संख्या में पुलिस बुला ली गई है। इसके बावजूद यहां सड़क जाम हो गया है। छात्रों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी। इसके बाद दोनों पक्षों में झड़प भी हुई और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
यूपीपीसीएस अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में भारी भीड़ सड़क पर देखने को मिली। वायरल हो रहे एक वीडियो में काफी ऊंचाई से सड़क का नजारा कैप्चर किया गया है। इस वीडियो में आयोग के पास सड़क पर भारी भीड़ दिखाई दे रही है। वहीं कंट्रोल से बाहर जा रही अभ्यर्थियों की भीड़ पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
इन परीक्षाओं को एक दिन में कराने की मांग पर अभ्यर्थी अड़े हैं। उन्होंने इसको लेकर कई तरह के तर्क भी दिए। वहीं आयोग के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पिछले दो साल से उत्तर प्रदेश आयोग परीक्षा कर पाने में अक्षम रहा है। जनवरी 2024 में आयोग ने उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज का नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसकी परीक्षा मार्च महीने में लंबित थी। यूपीपीसीएस अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में भारी भीड़ सड़क पर देखने को मिली। वायरल हो रहे एक वीडियो में काफी ऊंचाई से सड़क का नजारा कैप्चर किया गया है। इस वीडियो में आयोग के पास सड़क पर भारी भीड़ दिखाई दे रही है। वहीं कंट्रोल से बाहर जा रही अभ्यर्थियों की भीड़ पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
दो शिफ्ट में पेपर होने से नॉर्मलाइजेशन होगा, जिसके कारण अच्छे छात्रों को भुगतना होगा। मतलब दो शिफ्ट में पेपर होने की वजह से एक शिफ्ट में सरल एक शिफ्ट में कठिन प्रश्न होंगे, जिसके कारण आयोग सामान्यीकरण करने का काम करेगा। इससे अच्छे छात्रों के छंटने की संभावना रहेगी। साथ ही साथ भ्रष्टाचार बढ़ेगा। इसी का विरोध छात्र कर रहे हैं कि पेपर एक शिफ्ट में हो और एक दिन में हो।
वहीं आयोग का कहना है कि हमारे पास केंद्र उपलब्ध नहीं है, कि एक साथ 6 लाख अभ्यर्थियों का पेपर कराया जा सके। छात्रों का कहना है कि पहले आयोग आराम से इससे ज्यादा छात्रों का पेपर कराता आया है।
What's Your Reaction?