मां-बहनों के हत्यारे अरशद के आरोपों में सच्चाई नहीं दिखी पुलिस को, इस्लाम नगर में की जांच
आगरा। थाना ट्रांस यमुना के इस्लाम नगर (टेढ़ी बगिया) के अरशद द्वारा अपनी मां और चार बहनों की लखनऊ के एक होटल में हत्या किए जाने के मामले में स्थानीय पुलिस ने इस्लाम नगर पहुंचकर जांच की। अरशद ने मां और बहनो को मारने के बाद जो वीडियो बनाया, उसमें उसने अपने पड़ोसियों पर परेशान करने का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस को जांच में ऐसी कोई बात नहीं मिली जैसी कि अरशद कह रहा है। पुलिस ने निष्कर्ष निकाला है कि अरशद और उसके परिवार के मोहल्ले में किसी से भी रिश्ते अच्छे नहीं थे।
अरशद ने अपने द्वारा रिकार्ड किए गए वीडियो में इल्जाम लगाया था कि इस्लाम नगर स्थित पड़ोसियों से तंग आकर उसने अपनी मां और बहनों की हत्या की है क्योंकि वह उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहता था। उधर इस्लाम नगर के अरशद के पड़ोसी कह रहे हैं कि अरशद के परिवार की किसी के साथ नहीं बनती थी। वह अलग-थलग था।
अरशद का वीडियो हाथ लगने के बाद लखनऊ पुलिस से जानकारी मिलने पर आगरा पुलिस ने इस्लाम नगर मोहल्ले में पहुंचकर तहकीकात की। पुलिस ने तमाम लोगों से पूछताछ की तो सभी ने एक ही बात कही कि अरशद और उसके पिता मोहम्मद बदर की मोहल्ले में हरेक से अनबन रहती थी।
अरशद ने वीडियो में कहा है कि उसकी जमीन कब्जा ली गई जबकि पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि अरशद के परिवार ने खुद ही जमीन बेची थी और पैसे के लेन-देन का वीडियो भी खरीददार पर मौजूद है। पुलिस को जमीन की रजिस्ट्री भी दिखाई गई।
आगरा पुलिस की जांच के बाद एक बात तो साफ है कि अरशद वीडियो में जो बातें कह रहा है, उसमें सच्चाई नहीं है। उसके द्वारा मां और बहनों की हत्या किए जाने की वजह कुछ और ही है।
बता दें कि अरशद का जो वीडियो सामने आया है, उसमें उसे यह कहते सुना जा रहा है कि पड़ोस के लोग उन्हें बांग्ला देशी बताकर परेशान करते थे जबकि वह और उसका परिवार मूल रूप से बदायूं के रहने वाले हैं। अरशद का कहना है कि उसकी ताई अभी भी बदायूं में रहती हैं। उनके पास सबूत मिल जाएंगे कि कि वे बांग्ला देशी नहीं भारतीय हैं।
अरशद ने इस्लाम नगर स्थित पड़ोसियों पर यह भी आरोप मढ़ा है कि पड़ोसी उसके परिवार को तरह-तरह से परेशान करते थे। समाज से अलग-थलग कर दिया गया था। मोहल्ले के लोगों द्वारा लगातार तंग किए जाने से परेशान होकर उन्होंने धर्म परिवर्तन का भी मन बना लिया था। अरशद का कहना है कि इस्माम नगर में रहते हुए उसे अपनी बहनों की सुरक्षा की चिंता रहती थी।
लखनऊ पुलिस की जांच में एक तथ्य यह भी सामने आया है कि जिस समय अरशद ने मां और चार बहनों को मारा था, उस समय उसका पिता मोहम्मद बसर भी होटल में ही मौजूद था। लखनऊ पुलिस मोहम्मद बदर की तलाश कर रही है।
What's Your Reaction?