ट्रैफिक के लिहाज से 20 चौराहों को मॉडल बनाना चाहते हैं पुलिस आयुक्त

आगरा। शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और सुव्यवस्थित करने के लिए पुलिस आयुक्त ने प्रयास शुरू कर दिये हैं। इसके बावत दिशा निर्देश अधिनस्थों को जारी कर दिये हैं। साथ ही साफ शब्दों में कह दिया है कि किसी प्रकार की लापरवाही भारी पड़ जाएगी।

Oct 3, 2024 - 22:52
 0  38
ट्रैफिक के लिहाज से 20 चौराहों को मॉडल बनाना चाहते हैं पुलिस आयुक्त

पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ शहर की यातायात व्यवस्था व्यापक सुधार करना चाहते हैं। इसके लिए वह काफी समय से नजर रख रहे हैं। उनकी योजना के तहत शहर के 20 चौराहों को मॉडल चौराहे के रूप विकसित किया जाएगा। 

ये हैं चौराहे

हरीपर्वत, दिल्ली गेट, तारघर, पुरानी मंडी, ताज व्यू, बोदला, बिजलीघर, साईं की तकिया, प्रतापपुरा, भगवान टॉकीज, लोहामंडी, मदिया कटरा, रामबाग, जीवनी मंडी, वाटरवर्क्स, बसई तिराहा, फूल सैय्यद, क्लब चौराहा। इन चौराहों पर यातायात व्यवस्था को डिजिटलाइज और सुव्यवस्थित किया जाएगा। बता दें कि ये शहर के वे चौराहे हैं जहां यात्रा की गंभीर समस्या रहती है। पुलिस आयुक्त की कोशिश है कि इन चौराहों पर यातायात सुगमता से चले।

इन चौराहों को लेकर यह हैं पुलिस आयुक्त के निर्देश- 

सड़क सुरक्षा अभियान 
 
15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सवारी वाहनों में अतिरिक्त सीट लगाने से रोकने और सीट बेल्ट न पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करना है।


रात्रि ड्यूटी

पुलिसकर्मियों को रात्रि के समय यातायात को नियंत्रित करने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। सभी यातायात निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों को बॉडी वॉन कैमरों के साथ काम करने की सलाह दी गई है, ताकि यातायात की निगरानी और बेहतर हो सके।

पर्यटक सीजन की तैयारी

आगामी पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस को प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि पर्यटकों को बेहतर सेवाएं मिल सकें और आगरा की छवि को सुधारा जा सके।


त्योहारी सीजन की तैयारी
आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी निर्धारित की जा रही है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी त्योहार शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हों।

ओवरस्पीडिंग पर कार्रवाई

स्पीड रडार का उपयोग करके ओवरस्पीडिंग के खिलाफ सख्त चालान जारी किए जाएंगे। इससे दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने में मदद मिलेगी।

 स्थानीय पुलिस की सहभागिता

यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए स्थानीय पुलिस और यातायात पुलिस का तालमेल सुनिश्चित किया जाएगा। त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों में यातायात नियंत्रण को प्राथमिकता दी जाएगी।

ऑटो के दाहिने गेट को बंद कराएंगे

पुलिस आयुक्त ने यह निर्देश दिए हैं कि ऑटो के दहिने गेट को बंद कराया जाए ताकि हादसों पर रोक लगाई जा सके। अगर कोई चालक मनमानी करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

सादा वर्दी में तैनात रहेगी पुलिस 

इन चौराहों पर यातायात पुलिस के अलावा सिविल पुलिस भी तैनात रहेगी। कुछ पुलिसकर्मी सादा वर्दी में तैनात रहेंगे जो कि मनचलों और अपराधियों पर भी नजर रखेंगे। यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। आदतन नियम तोड़ने वालों को अब सर्तक होने की आवश्यकता है। 

सोशल मीडिया पर करेंगे अपडेट

पुलिस आयुक्त का कहना है कि सभी चौराहों की स्थिति को सोशल मीडिया पर आगरा पुलिस की पेज पर समय समय पर अपलोड किया जाएगा। उससे शहरवासियों को जोड़ा जाएगा।

बैठक में यह रहे मौजूद

इस बारे में पुलिस आयुक्त आगरा जे रविन्द्र गौड ने एक बैठक भी की। इस बैठक में अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी, यातायात उपायुक्त अभिषेक कुमार अग्रवाल, अपर पुलिस उपायुक्त हिंमाशु गौतम, पुलिस उपायुक्त सैय्यद अरीब अहमद यातायात निरीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow