चांदी कारीगर के करीबी निकले कातिल, सिर में पत्थर मारकर हत्या की फिर शव स्कूटी पर लादा और फेंक गए नर्सरी में
आगरा। चांदी कारीगर सोबरन की हत्या के चौथे दिन ही पुलिस को हत्यारों को गिरफ़्तार करने में कामयाबी मिल गई। दोनों हत्यारे सोबरन के ही करीबी निकले। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त स्कूटी और अन्य सामान बरामद कर लिया है।
ग़ौरतलब है कि गत शनिवार की सुबह थाना एत्माददुद्दौला से कुछ ही दूरी पर स्थित हरी ओम नर्सरी में सोबरन की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई थी।
डीसीपी सूरज राय ने बताया कि पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फ़ुटेज लेकर जाँच की। फ़ुटेज के ज़रिए पुलिस हत्यारों तक पहुँच गई और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई। पकड़े गए दोनों हत्यारे फुब्बारा निवासी मोइन और तनवीर हैं।
पुलिस ने बताया कि मृतक सोबरन सिंह हत्यारों के घर के पास ही एक चांदी कारख़ाने में कारीगर था। वह कारख़ाने से चाँदी चुराकर दोनों हत्यारों को आधी क़ीमत पर बेच देता था। बाद में सोबरन ने इन दोनों युवकों को चाँदी देना बंद कर दी।
इसी बात को लेकर दोनों युवकों की शुक्रवार को सोबरन से कहासुनी और मारपीट हो गई। हत्यारों ने सोबरन के सिर पर पत्थर से प्रहार किया। उसकी मृत्यु होने पर दोनों युवक लाश को स्कूटी पर लादकर लाए और थाने से चंद कदम दूरी पर एक नर्सरी में फेंक गए।
घटना करने के बाद शातिर दोनों हत्यारों ने वापस लौटते समय थाने के सामने पुलिस की गाड़ी को भी सलाम किया था। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल स्कूटी व सिर पर प्रहार करने वाली ईंट को भी किया बरामद कर लिया है।
डीसीपी राय ने हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की।
What's Your Reaction?