पुलिस पांच शातिर साइबर ठग दबोचे, विदेशों से जुड़े हैं इनके तार
आगरा। पुलिस ने आज बड़े साइबर फ्रॉड गैंग खुलासा करते हुए पांच साइबर शातिरों को भी गिरफ्त में लिया है। पुलिस ने इन शातिरों के पास से ठगी की रकम भी बरामद कर ली है ।
पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए गैंग के तार विदेशों में भी जुड़े हैं।उनके कब्जे से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम कार्ड सहित बैंक के दस्ताबेज बरामद किए हैं।
पुलिस को गिरफ्तार पांचों शातिरों से 80 से अधिक बैंक खातों की जानकारी मिली है। इन बैंक खातों में 200 से अधिक साइबर फ्रॉड कर उनमें जमा पैसों की जानकारी मिली है।
पुलिस ने बताया कि अक्टूबर 2024 को पीड़ित से आईपीओ में इन्वेस्टमेंट नाम पर 18 लाख रुपये की ठगी हुई थी। साइबर शातिरों ने मोबाइल में एपीके फाइल इंस्टॉल कराकर पीड़ित से 18 लाख रुपए की ठगी कर ली थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई में हुआ यह चौंकाने वाला खुलासा।
पुलिस ने शातिरों से ठगी की रकम भी पीड़ित को वापस करा दी है। मामले का खुलासा करने वाली टीम को डीसीपी सिटी ने नकद पुरस्कार दिया। इधर रकम वापसी पर पीड़ित ने आगरा पुलिस का आभार जताया है।
What's Your Reaction?