पुलिस ने नक़ली डीएपी बेचने वाले व्यापारी को दबोचा, कई और के शामिल होने की आशंका
आगरा। नक़ली डीएपी सप्लाई करने वाले व्यापारी को थाना किरावली पुलिस , एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम ने दबोच लिया है। इसके पकड़े जाने से नक़ली खाद सप्लाई करने वाले राज्य स्तरीय रैकेट के खुलासे की उम्मीद है।
पुलिस कई दिनों से नकली डीएपी सप्लाई करने वाले व्यापारी को पकड़ने के लिए जाल बिछा रही थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नकली डीएपी कानपुर और कोलकाता से बनकर आती थी।
इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की टीमें जाँच में जुट गईं। सारे साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस की टीम ने किरावली थाना क्षेत्र से आरोपी राहुल सिंघल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नकली डीएपी सप्लाई कारोबार में कई और लोगों के शामिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता। इसमें कई लोगों के शामिल होने की आशंका है।
पुलिस आरोपी राहुल से पूछताछ कर रही है। जांच में कई मोबाइल नंबर और नाम सामने आए हैं।पुलिस को यूपी के कई जिलों में नकली डीएपी सप्लाई किए जाने की आशंका है। एक महीने पहले चैकिंग के दौरान डीएपी से लदा एक ट्रोला पकड़ा गया था। तभी से पुलिस छानबीन में जुटी थी। जांच पड़ताल के बाद ही पुलिस ने कार्रवाई की है।
What's Your Reaction?