ट्राई, सीबीआई, और आईबी के अधिकारी होने का झांसा देकर 4 करोड़ की ठगी करने वाले आगरा के इस एरिया से धरे गए

आगरा। साइबर अपराध के मामले में आगरा चर्चा में आया तो पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई। आगरा पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये खुद को ट्राई, सीबीआई, और आईबी जैसी सरकारी एजेंसियों के अधिकारी बताकर जनता को ठगते थे। ये अपराधी व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लोगों को गिरफ्तारी वारंट का डर दिखाते थे और उनसे भारी रकम वसूलते थे।

Oct 10, 2024 - 18:55
Oct 10, 2024 - 19:01
 0  58
ट्राई, सीबीआई, और आईबी के अधिकारी होने का झांसा देकर 4 करोड़ की ठगी करने वाले आगरा के इस एरिया से धरे गए

बता दें कि हाल ही में आगरा में साइबर ठगी की बड़ी घटनाएं हुई हैं। पहले एक शिक्षिका की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसके दो दिन बाद एक शिक्षिका के खाते से दो लाख रूपये साइबर ठगों ने उड़ा दिए। एक कारोबारी से 15 लाख रूपये की ठगी की गई। इसके साथ ही तमाम लोगों ने भी अपने अनुभव साझा किए जिनके साथ ठगी हो तो नहीं सकी लेकिन साइबर ठगों ने उनसे संपर्क किया था। ये लोग अपनी समझदारी से बच निकले थे। 

ताजा मामला 14 अगस्त 2024 को उस समय सामने आया जब आगरा के रहने वाले नईम बेग मिर्जा ने उच्चाधिकारियों के पास एक शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने उन्हें ट्राई का अधिकारी बनकर डिजिटल तरीके से 'गिरफ्तार' करने की धमकी दी और आरटीजीएस के माध्यम से उनसे 15 लाख रुपये ठग लिए। मामले की जांच के बाद साइबर क्राइम पुलिस ने कई धाराओं में सहित आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण कर मोबाइल नंबर और बैंक खातों के आधार पर जानकारी जुटाई। 10 अक्टूबर 2024 को थाना सिकंदरा के फैक्ट्री एरिया के पास से चारों अभियुक्तों को सुबह करीब 3:00 बजे गिरफ्तार किया गया।

ऐसे करते थे अपराध

ये गिरोह लोगों को व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए कॉल या मैसेज करके ट्राई, सीबीआई, और आईबी के अधिकारी होने का झांसा देते थे। वे पीड़ितों को गिरफ्तारी वारंट का डर दिखाते थे और 'डिजिटल अरेस्ट' का दावा करके उनसे पैसे ऐंठते थे। अब तक इन अपराधियों ने लगभग 4 करोड़ रुपये की ठगी की है।

गिरफ्तार अपराधियों के नाम

1. मोहम्मद राजा रफीक (भीलवाड़ा, राजस्थान)


2. मोहम्मद दानिश (बागपत, उत्तर प्रदेश)


3. मोहम्मद कादिर (बागपत, उत्तर प्रदेश)


4. मोहम्मद सुहेल अकरम (बदरपुर, दिल्ली)


मोबाइल, लेपटॉप बरामद
पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए हैं। मामले में इनसे जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor