पीएम मोदी कुवैत पहुंचे, रक्षा सहयोग पर होगी बात

कुवैत सिटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय आधिकारिक दौरे के लिए आज कुवैत पहुंचे। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी खाड़ी देश के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। पीएम मोदी कुवैत पहुंचते ही भारतीय प्रवासियों से मुलाकात की। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत सिटी में 101 वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी मंगल सेन हांडा से भी मुलाकात की।

Dec 21, 2024 - 16:45
 0
पीएम मोदी कुवैत पहुंचे, रक्षा सहयोग पर होगी बात


पीएम मोदी के दौरा से भारतीय प्रवासियों में खुशी की लहर

प्रधानमंत्री मोदी के कुवैत पहुंचने के बाद वहां रह रहे प्रवासियों में खुशी की लहर है। एक भारतीय प्रवासी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारा प्रदर्शन देखा। यह बहुत गर्व का क्षण है। यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। अपनी पूरी टीम की ओर से हम प्रधानमंत्री मोदी के शुक्रगुजार हैं। उन्होंने हमसे हमारे नाम पूछे। हम बहुत खुश हैं। 

इस दौरे के क्या हैं मायने?

पीएम मोदी का ये दौरा किसी प्रधानमंत्री की ओर से 43 साल के बाद हुई है। इससे पहले इंदिरा गांधी ने कुवैत का दौरा किया था। भारत और कुवैत के रिश्ते दोस्ताना रहे हैं। भारतीय अधिकारियों ने कहा कि रक्षा और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करना यात्रा का एक प्रमुख फोकस होगा। विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि द्विपक्षीय निवेश संधि और रक्षा सहयोग समझौते के लिए कुवैत के साथ चर्चा चल रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow