पहलगाम आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब की यात्रा छोड़ वापस लौट रहे हैं पीएम मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद अपनी सऊदी अरब यात्रा को रद्द कर दिया है और अब वे भारत वापस लौट रहे हैं। आज सुबह ही पीएम मोदी दो दिन की यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे थे।

-प्रधानमंत्री जेद्दा में आयोजित रात्रि भोज में भी नहीं हुए शामिल
सायंकाल इस आतंकी वारदात की सूचना मिलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह को तत्काल कश्मीर पहुंचने को कहा था। अमित शाह कश्मीर भी पहुंच चुके हैं। इस आतंकवादी वारदात में 27 पर्यटकों की मौत से पूरे देश में गुस्से का माहौल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा वहां के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के आमंत्रण पर हुई थी। इस यात्रा में दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते भी होने थे, लेकिन पहलगाम की आतंकी वारदात की वजह से पीएम मोदी अपने अधिकारिक दौरे को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट रहे हैं।