तक्षक वन के ईको सेंसिटिव जोन से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं, प्रदर्शन

आगरा। यूपी सरकार द्वारा सूर सरोवर पक्षी विहार के ईको सेंसिटिव जोन को शून्य किलोमीटर घोषित किए जाने के खिलाफ विरोध के स्वर उठने लगे हैं। इसी क्रम में रविवार की सांय यमुना आरती स्थल पर पर्यावरण प्रेमियों ने प्रदर्शन किया।

Sep 15, 2024 - 21:19
 0  28
तक्षक वन के ईको सेंसिटिव जोन से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं, प्रदर्शन

पर्यावरण प्रेमियों का कहना था कि वन्यजीवियों के लिए अति संवेदनशील इस जंगल के लिए यह फैसला प्राणघातक है। 

यह जंगल मथुरा रिफाइनरी से उत्पन्न होने वाले प्रदूषण को आगरा पहुंचने से भी रोकता है। राजस्थान से उठने वाले धूल कणों को भी यह वन सोख लेता है।

यहां 165 प्रकार के वन्य जीव पाए जाते हैं।

यह जंगल तक्षक वन के रूप में भी प्रसिद्ध है। यहां अजगरों की बहुतायत है।

ऐसे महत्वपूर्ण वन के ईको सेंसिटिव जोन को शून्य किलोमीटर घोषित करना गलत है। पर्यावरण प्रेमियों की मांग है कि इसका ईको सेंसिटिव जोन यथावत रखा जाए (कम से कम एक किलोमीटर दायरा) अथवा उसे बढ़ा कर दो किलोमीटर किया जाए।

प्रदर्शन में डा. देवाशीष भट्टाचार्य, सुशील गोस्वामी, चतुर्भुज तिवारी, मुकुल पांड्या, अतुल अग्निहोत्री, जगन प्रसाद तेहरिया, भगवान सिंह महंत नंदन श्रोत्रीय, शाहतोष गौतम, निधि पाठक, प्रियंका गौतम, दिलीप जैन, दीपक राजपूत, राकेश गुप्ता, आरुष राजपूत, मनोज कुमार, मंजू, राजीव गुप्ता, डॉ. मुनीश्वर गुप्ता इत्यादि ने भाग लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow