एयरपोर्ट पर फिसला विमान, 23 यात्रियों की मौत
सियोल। दक्षिण कोरिया से मिली जानकारी के अुसार मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 175 यात्रियों और छह चालक दल के सदस्यों को लेकर आ रहा एक विमान रनवे से उतरकर दीवार से टकरा गया। इस संबंध में मिली शुरूआती रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान दुर्घटना में करीब 23 लोगों की मौत हो गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, जेजू एयर का यह0 विमान थाईलैंड से लौट रहा था। यह हादसा लैंडिंग के समय हुआ। मुआन एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि हालात को काबू करने की कोशिश की जा रही है। वहीं, अग्निशमन अधिकारियों ने कथित तौर पर कहा है कि उन्होंने दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगी आग को बुझा दिया है।
मुआन हवाई अड्डे पर बचाव अभियान जारी रहने के दौरान दो लोग जीवित मिले हैं।
What's Your Reaction?