हाइड्रोलिक में खराबी से घंटों हवा में उड़ता रहा विमान, त्रिचि एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग

त्रिची। त्रिचि एयरपोर्ट से शारजाह के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के एक विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में आई खराबी की वजह से 140 यात्रियों की जान पर बन आई। पौने तीन घंटे एयरपोर्ट के ऊपर हवा में चक्कर लगाने के बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो गई है।

Oct 11, 2024 - 20:42
 0  245
हाइड्रोलिक में खराबी से घंटों हवा में उड़ता रहा  विमान, त्रिचि एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग

 विमान की सुरक्षित लैंडिंग होने के बाद हर किसी ने राहत की सांस ली है। इस मामले में इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी। एयरपोर्ट पर आपातकालीन सारी व्यवस्थाएं कर ली गई थीं।

फ्लाइट संख्या axb613 ने आज शाम त्रिचि एयरपोर्ट से शारजाह के लिए उड़ान भरी थी। टेक ऑफ के बाद पायलट को पता चला कि विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी है। ऐसे में पायलट ने विमान को शारजाह की ओर ले जाने के बजाय त्रिचि एयरपोर्ट की ओर वापस मोड़ दिया।

इस विमान में 140 यात्री सवार थे। विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी की सूचना जैसे ही त्रिचि एयरपोर्ट पर पहुंची तो वहां भी हड़कंप गया। आनन फानन में इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी और पायलट के बीच सहमति बनी कि विमान की बेली लेंडिंग कराई जाए। यह भी तय किया गया कि विमान को एयरपोर्ट के ऊपर निरंतर उड़ाया जाए ताकि उसका ईंधन खत्म हो सके। 

लगभग पौने तीन घंटे तक यह विमान त्रिचि एयरपोर्ट के ऊपर हवा में उड़ता रहा। इस दौरान एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों की सांस अटकी रही। विमान में आई खराबी की जानकारी होने पर वे लोग भी परेशान हो गए, जिनके परिजन इस विमान से शारजाह के लिए जा रहे थे। सभी लोग दौड़े दौड़े त्रिची एयरपोर्ट पर पहुंच गए।

बताया गया है कि हाइड्रोलिक में खराबी आने के कारण विमान अगले पहिए के न खुलने की समस्या थी। फ्यूल को न्यूनतम कर विमान की लैंडिंग पिछले पहियों से कराई जा सकती थी। 
रात्रि 8: 20 बजे विमान के की सुरक्षित लैंडिंग होने के बाद हर किसी ने राहत की सांस ली।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor