पिनाहट में पीपों का पुल नहीं बना, भैया दूज पर स्टीमर से नदी पार करनी पड़ी
पिनाहट। चंबल नदी पर पीपों का पुल नहीं बनने की वजह से भैया दूज पर भाइयों को बहनों के घरों तक पहुंचने के लिए स्टीमर और नावों का सहारा लेना पड़ा। इस दौरान किसी प्रकार का हादसा न हो, इस लिहाज से पुलिस भी मुस्तैद रही।
पिनाहट पर हर साल 15 अक्टूबर तक पीपों का पुल बन जाया करता था, लेकिन इस बार यह अभी तक नहीं बना है। क्षेत्रीय विधायक रानी पक्षालिका सिंह भदावर के हस्तक्षेप के बाद लोक निर्माण विभाग ने अब पीपों के पुल का निर्माण कार्य शुरू किया है।
पिनाहट और बाह क्षेत्र की रिश्तेदारियां चंबल पार मध्य प्रदेश और राजस्थान में हैं। भाई दूज के मौके पर बड़ी संख्या में भाई अपनी बहनों के यहां टीका कराने गए। इन लोगों को चंबल पार पहुंचने के लिए स्टीमर्स का सहारा लेना पड़ा। इससे पहले दिवाली से पहले तक पीपों का पुल बन जाया करता था, इसलिए लोग अपने वाहन से ही नदी पार पहुंच जाया करते थे।
पिनाहट में चंबल के घाट पर स्टीमर सीमित संख्या में थे जबकि नदी पार करने वालों की संख्या ज्यादा थी। जाने की जल्दी में कहीं ज्यादा लोग स्टीमर में सवार न हो जाएं, इस लिहाज से मौके पर पुलिस भी मुस्तैद थी।
दबंगों ने युवक पर कुल्हाड़ी से किया वार, गंभीर घायल
बाह। थाना बाह क्षेत्र के गांव चौरंगाहार में कुछ दबंगों ने युवक पर जानलेवा हमला बोल दिया। लाठी डंडों के साथ ही कुल्हाड़ी से भी वार किया गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। युवक के पिता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार चौरंगाहार का अर्पित पुत्र मुकेश बाबू शनिवार की रात घर वापस लौट रहा था। रास्ते में करन, सागर, बंटू, धर्मेंद्र ने उस पर पर लाठी-डंडा और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। दबंगों ने युवक के सिर में कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया।
What's Your Reaction?