पिंक बेल्ट फिल्म को मिला बेस्ट फीचर डाक्युमेंट्री का अवार्ड

जयपुर। 16वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एवं सातवें आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल में पिंक बेल्ट फिल्म को बेस्ट फीचर डाक्यूमेंट्री का अवार्ड दिया गया।

Aug 29, 2024 - 14:11
 0  18
पिंक बेल्ट फिल्म को मिला बेस्ट फीचर डाक्युमेंट्री का अवार्ड

 इस महोत्सव में 21 देशों की 55 फिल्म नामिनेट हुई थीं। पिंक बेल्ट फिल्म पिंक  बेल्ट मिशन की फाउंडर अपर्णा राजावत की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म महिला सशक्तीकरण के उनके काम को दर्शाती है। सुश्री राजावत और उनकी टीम ने अबतक विभन्न राज्यों में पौने दो लाख लड़कियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया है। साथ ही उन्होंने सरकारी विभागों, स्कूल व विवि में युवतियों के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर चलाए हैं। 

पिंक बेल्ट फिल्म अभी तक शिकागो और बोस्टन फिल्म फेस्टिवल में भी नामीनेट हो चुकी है। 
पिंक बेल्ट के टीम मेंबर मोहित कुमार, मनीषा ठाकुर, तारिणी चंद्रा, हार्दिक ठाकुर और अराध्य प्रताप सिंह ने यह अवार्ड प्राप्त किया। ा
इस फिल्म को स्पेशल केटेगरी में रखते हुए ओपनिंग सेरेमनी के दिन स्क्रीनिंग की गई। फिल्म को महिलाओँ के लिए प्रेरणा मानते हुए तीन दिन के फेस्टिवल में दो दिन पिंक बेल्ट फिल्म को अलग-अलग आडिटोरियम में दिखाया जाएगा। 
जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के फाउंडर डायरेक्ट हनु रोज ने कहा कि 600 फिल्म में से 12 फिल्म को चुनना बहुत कठिन काम था। मगर कुछ बेहद उम्दा फिल्म जो लोगों के लिए उनके जीवन की प्रेरणा बन सकती हैं, उनका चयन किया गया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow