पिनाहट के खिलाड़ियों ने दिल्ली में झंडे गाड़ दिए, गोल्ड समेत कई मेडल जीते

पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव सुखभानपुरा और कयेडी के युवा खिलाड़ियों ने दिल्ली के राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय 20वीं नेशनल चैंपियनशिप खेल प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

Oct 7, 2024 - 21:28
 0  12
पिनाहट के खिलाड़ियों ने दिल्ली में झंडे गाड़ दिए, गोल्ड समेत कई मेडल जीते

दिल्ली में अंडर 07 से लेकर 23 वर्ष तक के युवा खिलाड़ियों के लिए स्कूल गेम्स एंड एक्टिविटी डेवलपमेंट फाउंडेशन के तहत 5 और 6 अक्टूबर को 20वीं नेशनल चैंपियनशिप खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें एथलीट, चेस, हॉकी, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कराटे आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। 

 पिनाहट ब्लॉक के गांव सुखवानपुरा और कयेडी के युवा खिलाड़ियों राहुल तोमर ने 5 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल जीता। वहीं वही ओमकार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

800 मीटर दौड़ में अंकित तोमर ने गोल्ड मेडल जीता। तीन किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में सौरभ तोमर और सनी तोमर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

60 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में आलोक सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोल्ड मेडल जीतने और अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद युवा गांव पहुंचे तो उनका ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत सम्मान किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor