पिढौरा की महिला पुलिस ने थाने के पास कराया गर्भवती का प्रसव
आगरा। जनपद के थाना पिढौरा की पुलिस मानवीय चेहरा सामने आया है। महिला पुलिसकर्मियों ने थाने के सामने ही एक गर्भवती महिला की न केवल मदद की बल्कि उसका सुरक्षित प्रसव भी कराया। महिला दरोगा और उनकी सहयोगी पुलिसकर्मियों की हर कोई तारीफ कर रहा है।
-घूमने निकली गर्भवती चक्कर खाकर गिर पड़ी थी और उसे प्रसव पीड़ा होने लगी थी
महिला दरोगा व महिला पुलिसकर्मियों ने तत्काल समझ लिया था कि महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है। गर्भवती को कहीं ले जाने की स्थिति भी नहीं थी। ऐसे में महिला पुलिसकर्मियों ने पास में ही रहने वाली एक महिला दाई को बुलाया और महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। आनन-फानन में महिला पुलिसकर्मियों ने प्रसव कराने के सारे इंतजाम कर लिए। थाने के पास ही सड़क पर एक चादर की ओट बनाकर महिला का प्रसव कराया गया।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला पुलिसकर्मियों को गर्भवती की मदद करते देखा जा सकता है। सुरक्षित प्रसव होने के बाद, पुलिस ने जच्चा और बच्चा को सरकारी गाड़ी से उसके घर तक पहुंचाया। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो वे पुलिस को बार-बार धन्यवाद दे रहे थे।
What's Your Reaction?