फिलीपींस की उपराष्ट्रपति ने राष्ट्रपति की हत्या की सुपारी दे दी

मनीला। फिलीपींस की उपराष्ट्रपति सारा डुटेर्टे अपने देश और दुनिया को ये कहते हुए चौंकाया है कि उन्होंने राष्ट्रपति की हत्या की बात एक कॉन्ट्रैक्ट किलर से की है। सारा डुटेर्टे ने कहा कि उन्होंने एक हत्यारे को फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर, उनकी पत्नी और प्रतिनिधि सभा अध्यक्ष की हत्या की सुपारी दी है। उन्होंने हत्यारे से कहा है कि अगर उनकी हत्या होती है, तो फिर इन तीनों को मार दिया जाए। उन्होंने सार्वजनिक बयान में कहा कि यह कोई मजाक नहीं है। इससे फिलीपींस में एक बड़ा सियासी बवाल खड़ा हो गया है।

Nov 24, 2024 - 15:30
 0  62
फिलीपींस की उपराष्ट्रपति ने राष्ट्रपति की हत्या की सुपारी दे दी

डुटेर्टे से उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल हुआ था। इस पर जवाब देते हुए उन्होंने गुस्से में कहा कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो राष्ट्रपति को भी जान से हाथ धोना पड़ेगा। मैंने ये कहा हुआ है कि अगर मुझे मार दिया गया तो जाकर मार्कोस, उसकी पत्नी लीजा और स्पीकर मार्टिन रोमुआल्डेज को भी मार देना। यह कोई मजाक नहीं है।
फिलीपींस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एडुआर्डो अनो ने कहा कि राष्ट्रपति के लिए सभी खतरों को गंभीर मानती है। इस धमकी और संभावित अपराधियों की जांच के लिए कानून प्रवर्तन और खुफिया समुदाय के साथ मिलकर काम करेगी। राष्ट्रपति के जीवन के लिए किसी भी और सभी खतरों को सत्यापित किया जाएगा और इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला माना जाएगा। डुटेर्टे के बयान के बाद मार्कोस के राष्ट्रपति सुरक्षा कमान ने कहा कि उसने सुरक्षा प्रोटोकॉल को कड़ा कर दिया है और राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख ने जांच का आदेश दिया है।

डुर्टेटे और मार्कोस पूर्व में राजनीतिक सहयोगी रह चुके हैं। दोनों ने 2022 में मिलकर जनादेश हासिल किया था। विदेश नीति और पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो के ड्रग्स के खिलाफ नीतिगत मतभेदों को लेकर इस साल दोनों का गठबंधन टूट गया। ये टकराव तब और बढ़ गया जब मार्कोस के चचेरे भाई स्पीकर रोमुआल्डेज ने डुटेर्टे के कार्यालय के बजट में दो-तिहाई की कटौती कर दी।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow