पेठा उद्योग हो जीएसटी मुक्त

आगरा। पेठा को जीएसटी से मुक्त करने और जूते पर जीएसटी 12 की जगह 5 फ़ीसदी किए जाने की मांग को लेकर आज दिनांक राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनय अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने चेयरपर्सन जीएसटी काउंसिल ऑफ़ इंडिया को संबोधित ज्ञापन जॉइंट कमिश्नर ( एसआईबी ) बीडी शुक्ला को सौंपा l साथ ही ग़लत हेड में कर जमा होने पर व्यापारियों का उत्पीड़न रोके जाने की भी माँग की है।

Sep 7, 2024 - 16:47
 0  219
पेठा  उद्योग हो जीएसटी मुक्त

न हो व्यापारियों का उत्पीड़न 

 राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय मंत्री विनय अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी जब लागू किया गया था तो व्यापारियों को बताया गया था यदि कोई मानवीय भूल है, जिसमें जीएसटी की चोरी नहीं है, तो उसमें नोटिस नहीं दिए जाएंगे।व्यापारी का उत्पीड़न  नहीं किया जाएगा l लेकिन देखा गया है 2017-18, 2018-19, 2019-20 आदि के केसों में जीएसटी के हेड ( SGST, CGST, IGST ) गलत क्लेम कर लिए गए हैं और टैक्स पूरा जमा कर दिया गया है, लेकिन कर की कोई चोरी नहीं है सिर्फ हेड का अंतर है, फिर भी व्यापारियों को नोटिस दिए गए हैं।उनके खिलाफ आदेश पारित किए गए हैं और उनका उत्पीड़न भी किया जा रहा है l जबकि केरल और कर्नाटक हाईकोर्ट में जीएसटी डिपार्टमेंट  को साफ निर्देश दिए हैं कि मानवीय भूलों को जीएसटी डिपार्टमेंट स्वयं सही कर ले। उन्होंने बताया कि सेंट्रल जीएसटी डिपार्टमेंट इस तरीके के नोटिस व्यापारियों को नहीं भेज रहा है, केवल स्टेट जीएसटी  डिपार्टमेंट ही नोटिस भेज रहा है और व्यापारिओं के खिलाफ ऑर्डर पास कर रहा है l 
व्यापारियों की मांग हैं कि जीएसटी काउंसिल की 9 सितंबर को दिल्ली में होने वाली मीटिंग में साफ-साफ निर्देश दिए जाएं कि यदि कोई मानवीय भूल हैं और कर की चोरी नहीं है तो व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। यदि कोई मानवीय भूल है, उसको जीएसटी डिपार्टमेंट स्वयं सही कर ले  या व्यापारी को स्वयं भूल सुधारने का अवसर प्रदान करें l जिन केसों में आदेश हो गए हैं, उन आदेश को वापस ले, जिससे लाखों व्यापारियों का उत्पीड़न रुकेगा l
पांच फ़ीसदी हो जीएसटी 

ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि आगरा का उद्योग उजड़ चुका है, केवल जूता उद्योग बचा है। जिस पर आगरा की जनता पूर्ण रूप से निर्भर है। इसलिए जूते से जीएसटी 12% की जगह 5% किया जाए l
पेठा हो जीएसटी फ़्री 
आगरा ताजमहल और पेठे  के कारण विश्व प्रसिद्ध है l पेठा एक कुटीर उद्योग है और गरीबों की मिठाई है l "वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट" के तहत पेठे पर जीएसटी 0% करना चाहिए l

ये रहे शामिल 
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से राहुल चतुर्वेदी,विनोद अग्रवाल,सोमेश गुप्ता, पूर्व पार्षद मुकुल गर्ग,संजय अग्रवाल,शैलू अग्रवाल,अजय अग्रवाल,अमित बंसल,आनंद, अनु बंसल, प्रमोद वर्मा, अमरीश अग्रवाल, आदित्य गौतम, जगदीश प्रसाद गोयल, जितेंद्र वर्मा आदि थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow