डीईआई के होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की अनुमति मिली
आगरा। केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने आगरा के दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीम्ड यूनिवर्सिटी) में होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की मान्यता प्रदान कर दी है।
मंत्रालय ने दयालबाग डीम्ड यूनिवर्सिटी के होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2024 25 में एडमिशन के लिए भी कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दे दी है।
आयुष मंत्रालय के इस फैसले से दयालबाग शिक्षण संस्थान में उत्साह का माहौल है। यूनिवर्सिटी प्रशासन की कोशिश है कि इस होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज को विश्व स्तर का कॉलेज बनाया जाए।
ज्ञातव्य है कि कुछ समय पहले शहर के प्रख्यात होम्योपैथी चिकित्सक डॉक्टर आरएस पारीक ने भी यह इच्छा जताई थी कि दयालबाग डीम्ड यूनिवर्सिटी में होम्योपैथी का एक उच्चस्तरीय कॉलेज झुके। उनकी यह इच्छा अब आकार लेने जा रही है।
What's Your Reaction?