नगर कीर्तन के लिए डीएम से मिले सिख समाज के लोग, व्यवस्थाओं की मांग
आगरा। गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व की पूर्व वेला पर पांच जनवरी को निकाले जाने वाले नगर कीर्तन की व्यवस्थाओं को लेकर आज सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी से कलक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय पर जाकर मुलाकात की। जिलाधिकारी ने सिख समाज को समय से पूर्व कार्य करवाने का भरोसा दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से व्यवस्था के लिए नगर निगम, विद्युत विभाग, अग्नि शमन, जल संस्थान, जल निगम, पुलिस विभाग, यातायात व्यवस्था, सिविल डिफेंस, आबकारी विभाग आदि विभागों के अधिकारियों के संग नगर कीर्तन से पूर्व तैयारियों को लेकर एक बैठक आहूत करने की मांग की। ताकि समाज और अधिकारियों के बीच सामंजस्य स्थापित हो सके और सारे कार्य समय से पूर्ण हो सके।जिलाधिकारी ने इस बैठक को करवाने का भरोसा दिया।
प्रतिनिधिमंडल में श्री गुरु सिंह सभा माईथान के प्रधान कंवल दीप सिंह, गुरुद्वारा गुरु के ताल के बाबा राजेंद्र सिंह इंदौरिया, हैड ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह, चेयरमैन परमात्मा सिंह, समन्वयक बंटी ग्रोवर, महंत हरपाल सिंह, बालूगंज गुरुद्वारा से मनमोहन सिंह, अजीत सिंह, श्याम भोजवानी आदि उपस्थित थे।
प्रतिनिधिमंडल ने अपर पुलिस उपायुक्त हिमांशु गौरव से भी मुलाकात की और उन्हें ट्रैफिक व्यवस्था और रूट डायवर्जन के लिए पत्र दिया। उन्होंने भी समुचित व्यवस्था करवाने का भरोसा दिलाया।
What's Your Reaction?