Video News : संकल्प ये दृढ़ है, आगरा में लोग शपथ ले रहे हैं तंबाकू नहीं खाएंगे, देखें वीडियो

आगरा। आगरा में तंबाकू मुक्त युवा अभियान चल रहा है। यह 24 सितंबर को शुरू हुआ था और इसका उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने ऑनलाइन किया था। अभियान के तहत स्कूल—कॉलेजों में अवेयरनैस तो फैलाई ही जा रही है साथ ही लोग यह शपथ भी ले रहे हैं कि वे तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे। मंगलवार को आगरा कॉलेज से सुभाष पार्क तक रैली भी निकाली गई।

Oct 1, 2024 - 19:16
 0  23

एसएन में बनाया गया है तंबाकू उन्मूलन केंद्र
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को आगरा कॉलेज से सुभाष पार्क तक स्कूली छात्रों की एक रैली निकाली गई। इसमें छात्र तंबाकू निषेध के बैनर और तख्तियां हाथों में लेकर लोगों को जागरूक करते हुए चल रहे थे। बता दें कि विश्व में लगभग 1.3 बिलियन लोग तंबाकू का सेवन करते हैं और भारत में लगभग 28% वयस्क तंबाकू का सेवन करते हैं। इसके सेवन से विभिन्न प्रकार के प्रतिकूल प्रभाव होते हैं। तंबाकू के उपयोग के प्रतिकूल प्रभावों से निपटने और स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य से एसएन मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज परिसर में तंबाकू उन्मूलन केंद्र बनाया गया है।

“टबैकू-फ्री यूथ कैंपेन 2.0”
सेंटर नशा मुक्ति केंद्र के रूप में काम करेगा। केंद्र पर मरीजों को उपचार काउंसलिंग के द्वारा एवं दवाओं के द्वारा किया जाएगा। इसके साथ-साथ मंत्रालय ने “टबैकू-फ्री यूथ कैंपेन 2.0” शुरू किया है। जिसका उद्देश्य युवाओं को तंबाकू का उपयोग करने से रोकना या छोड़ने के लिए प्रेरित करना है। यह अभियान 60 दिनों तक चलेगा। इसमें शैक्षिक सामग्री प्रदान करने, प्रवर्तन अभियानों और आईईसी गतिविधियों को बढ़ावा देने और तंबाकू-मुक्त गांवों और शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, ताकि भारत के युवाओं में तंबाकू-मुक्त जीवनशैली को प्रोत्साहित किया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor