सदर पुलिस की शिथिलता से नाराज लोगों ने किया बाजार बंद
आगरा। थाना सदर क्षेत्र में पाकिस्तान का झंडा फहराने के मामले में थाना पुलिस की शिथिलता को लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। गुस्साए लोगों ने सोमवार को बाजार बंद कर विरोध प्रकट किया। लोगों की मांग है कि देशद्रोही लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
हिंदूवादी नेता गोविंद पाराशर ने बताया कि 11 सितंबर को सदर थाने में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। तीन युवक एक घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा फहराते हुए दिखाई दिए थे। इस मुकदमे के दर्ज होने के बाद आज तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। थाना पुलिस से जब जब जानकारी की तो हिंदूवादियों से कह दिया कि अभी जांच चल रही है। इस मामले में गुस्साए हिंदूवादियों के कहने पर दुकानदारों ने अपने—अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। राजपुर चुंगी से लेकर कहरई तक दुकानें बंद नजर आईं।
पुलिस का रट रटाया एक ही जवाब
हर बार की तरह इस बार भी पुलिस का एक ही जवाब है। सदर इंस्पेक्टर का कहना है कि इस मामले में विवेचना चल रही है कि साक्ष्य संकलित करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?