दुबई के कवि सम्मेलन व मुशायरे में बुलाए गए पवन आगरी
आगरा। दुबई में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में आगरा से पवन आगरी को भी आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम भारतीय गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित किया जाएगा।
पवन आगरी विभिन्न टीवी चैनलों और देश-विदेश के कवि सम्मेलनीय मंचों पर लगभग तीन हजार से ज्यादा स्टेज शो कर चुके हैं। उन्हें अनेक पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। हास परिहास से परिपूर्ण उनकी चुटीली रचनाओं को पसंद किया जाता है। इस कार्यक्रम में पांच अन्य देशों के कवि एवं शायर शिरकत करेंगे।
What's Your Reaction?