पैरालिंपिक के दूसरे दिन भारत खोल सकता है मेडल का खाता

पेरिस। भारत ने पेरिस पैरालिंपिक-2024 में अपने अभियान का आगाज कर दिया है। आज दूसरे दिन कई भारतीय एथलीट्स मेडल के लिए मुकाबला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आज भारत के मेडल का खाता खुल सकता है। भारत को पांच गोल्ड और एक ब्रॉन्ज यानी कुल छह मेडल मिलने की उम्मीद है।

Aug 30, 2024 - 13:28
Aug 30, 2024 - 14:12
 0  3
पैरालिंपिक के दूसरे दिन भारत खोल सकता है मेडल का खाता

पैरा एथलेटिक्स में साक्षी कसाना और कर्मज्योति वुमेंस डिस्कस थ्रो फाइनल के लिए मैदान पर उतर रही हैं। इसके अलावा प्रीति पाल वुमेंस 100 मीटर दौड़ के फाइनल में खेलने को मैदान पर आ रही हैं। पैरा शूटिंग और पैरा साकिलिंग में अगर भारतीय एथलीट्स ने क्वालीफाई किया तो फाइनल मुकाबला खेल सकती हैं। इसके अलावा ब्रॉन्ज मेडल का मैच भी क्वालीफिकेशन के अधार पर ही होगा। 

आज दोपहर पैरा बैडमिंटन के महिला एकल एसएल3 ग्रुप स्टेज ए का मैच मानसी जोशी खेल रही हैं। वहीं 12.30 बजे  पैरा शूटिंग महिला 10 एम एयर राइफल के क्वालीफिकेशन मैच में अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल उतर रही हैं। 12.40 बजे पैरा बैडमिंटन पुरुष एकल में सुहास यतिराज चुनौती देते दिख रहे हैं। 

पैरा टेबल टेनिस में महिला डबल्स के क्वार्टरफाइनल में भारत की भाविना बेन पटेल और सोनाल बेन पटेल मैदान में उतर रही हैं। दोपहर 1.30 बजे महिला डिस्कस थ्रो के फाइनल में साक्षी कसाना कर्मज्योति मैदान में हैं। दो बजे से पैरा बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल3 ग्रुप स्टेज ए मैच में नितेश कुमार कोर्ट में हैं। पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालिफिकेशन में रुद्रांश खंडेलवाल और मनीष नरवाल, पैरा रोइंग के मिक्स डबल स्कल्स में अनीता और के. नारायण, पैरा तीरंदाजी के महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन एलिमिनेशन राउंड में सरिता, पैरा साइक्लिंग ट्रैक के पुरुषों का तीन हजार मीटर व्यक्तिगत परस्यूट क्वालीफाइंग राउंड में अरशद शेख, पैरा बैडमिंटन के महिला एकल पलक कोहली, पैरा एथलेटिक्स के महिला 100 मीटर दौड़ के फाइनल में प्रीति पाल, पैरा शूटिंग के मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग क्वालीफिकेशन में श्रीहर्ष देवराड्डी, पैरा तीरंदाजी में पुरुषों का व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन के एलिमिनेशन राउंड में राकेश कुमार और श्याम सुंदर मैदान में चुनौती देते दिखेंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow