पैरालिंपिक में भारत को चौथा मेडल, मनीष को सिल्वर

पेरिस। यहां चल रहे पैरालिंपिक में अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल के बाद अब मनीष नरवाल ने भारत को चौथा मेडल दिला दिया। मनीष नरवाल ने मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता। भारतीय पैरा शूटर अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल जीता था, जबकि मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। प्रीति पाल भी इस स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं।

Aug 31, 2024 - 13:06
 0  1
पैरालिंपिक में भारत को चौथा मेडल, मनीष को सिल्वर

टोक्यो पैरालंपिक में भी मनीष नरवाल ने शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया था। उसने मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड हासिल किया था। मनीष नरवाल ने कुल 234.9 प्वॉइंट्स बनाए। वहीं, साउथ कोरिया के जों जोंगडू ने 237.4 प्वॉइंट्स बनाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया, जबकि चीन के शूटर यांग चाओ 214.3 प्वॉइंट्स बनाकर ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहे। 
गौरतलब है कि मनीष नरवाल मूलतः सोनीपत के रहने वाले हैं। हालांकि, उनके पिता काफी साल पहले फरीदाबाद में बस गए। मनीष नरवाल ने जकार्ता में हुए एशियन गेम्स 2018 में एक गोल्ड मेडल के अलावा ब्रॉन्ज मेडल जीता था। उन्होंने यह कारनामा 10 मीटर और 50 मीटर इवेंट में किया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow