मजनू को चप्पलों से पिटवाकर दोषमुक्त कर दिया पंचायत ने

बरेली के ग्रामीण क्षेत्र में एक युवक ने चोरी हुए मोबाइल से गांव की ही एक युवती के फोटो एडिट कर वायरल कर दिये।युवती के परिजनों की शिकायत पर गांव में पंचायत बैठी। पंचायत का फैसला था, युवक की चप्पलों से पिटाई कर उसे इस गुनाह के लिए माफ कर दिया जाए।

Sep 24, 2024 - 18:54
 0  26
मजनू को चप्पलों से पिटवाकर दोषमुक्त कर दिया पंचायत ने

बरेली। बरेली के ग्रामीण क्षेत्र में एक युवक ने चोरी हुए मोबाइल से गांव की ही एक युवती के फोटो एडिट कर वायरल कर दिये। युवती के परिजनों की शिकायत पर गांव में पंचायत बैठी। पंचायत का फैसला था, युवक की चप्पलों से पिटाई कर उसे इस गुनाह के लिए माफ कर दिया जाए। पंचायत के फैसले को मानकर पीड़िता की मां ने युवक की चप्पलों से जमकर धुना। 

पंचायत ने अपने इस फैसले की वजह भी बताई और कहा कि यदि यह मामला पुलिस में चला गया तो युवक का भविष्य चौपट हो जाएगा। गांव का आपस का मामला है और इसे आपस में ही निपटाया जाना चाहिए। पीड़िता की मां आरोपी युवक को तब तक चप्पलें मारती रही जब तक कि उसने यह वचन नहीं दिया कि भविष्य में किसी और लड़की के साथ ऐसी हरकत नहीं करेगा। 

नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक गांव की युवती का एडिटेड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। युवती के घर वालों ने इसका विरोध किया तो आरोपी धमकाने पर उतर आया। उसने यह भी कहा कि वह और भी फोटो  वायरल करेगा। युवती के पिता ने पंचायत को बताया कि जब भी कहीं अपनी बेटी के विवाह की बात चलाते हैं तो आरोपी वहां बेटी के अश्लील फोटो भेज देता है और शादी की बात टूट जाती है।

नवाबगंज थाना क्षेत्र एक गांव का एक मजदूर नोएडा की फैक्ट्री में काम करता है। उसकी ही कंपनी में काम करने वाले एक युवक ने उसकी बेटी का मोबाइल फोन चोरी कर लिया था और फीड नंबरों का दुरुपयोग कर कुछ दिनों बाद युवक ने युवती के गांव निवासी एक युवक को कॉल करके उसके बारे में जानकारी ली। साथ ही युवती के एडिटेड फोटो गांव वालों को भी भेज दिए। 

नवाबगंज ब्लॉक के संबंधित ग्राम की महिला प्रधान ने बताया कि युवक युवती का जो फोटो वायरल होने का विवाद है, वह मामला निपट गया है। युवक और युवती परिवार वाले आपस में रिश्तेदार हैं। उधर पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने  ऐसी किसी घटना की जानकारी से इंकार किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor